रायगढ़

किसानों के खाते से लाखों रुपये पार करने वाला निकला बैंक का ही चपरासी, 7 लाख 95 हजार रुपये पुलिस ने किया जप्त….

Advertisement

रायगढ़ – गत दिनों पुलिस चौकी जूटमिल अन्तर्गत ग्राम तरकेला निवासी हीरालाल चौधरी ( उम्र 66 वर्ष ) द्वारा ATM से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर ₹ 5,45,510 रूपये निकाले जाने तथा ग्राम ननसिया, जूटमिल निवासी अश्वनी कुमार पटेल (उम्र 61 वर्ष) द्वारा ATM से अज्ञात ₹2.50 लाख व्यक्ति द्वारा निकाल लिये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। दोनों ही प्रार्थी के छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ़ छ.ग. (अपेक्स बैंक) में खाता है। अपेक्स बैंक से जारी किया हुआ पास बुक मिला है। खाता में खरीफ फसल धान की विक्रय की राशि प्रत्येक वर्ष जमा होता है।

Advertisement
Advertisement

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि रूपये आहरण का कोई भी मैसेज मोबाईल पर नहीं आया है और न ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी आया था। शंका है कि छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ छ.ग. (अपेक्स बैंक) के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारी कर्मचारी एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं संबंधित कर्मचारी की मिलीभगत से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके नाम से जारी एटीएम कार्ड से कुल 7,95,510 रूपये का आहरण कर गबन किया गया है।

Advertisement

प्रभारी चौकी जूटमिल उपनिरीक्षक आर एस नेताम द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को देते हुए उनके दिशा निर्देशन पर हमराह आरक्षक प्रकाश नारायण गिरी एवं ओशनिक विश्वाल के साथ अपेक्स बैंक एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ कर CCTV फुटेज प्राप्त कर जांच में जुटे प्रथम दृष्टिया सेवा सहकारी तरकेला के भृत्य धनीराम पटेल निवासी तरकेला की भूमिका संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि वर्ष 2009 से संविदा के रूप में सेवा सहकारी तरकेला में भृत्य का काम कर रहा है। बैंक द्वारा प्रार्थीगण को ATM वितरण करने दिये गये रजिस्टर में उनको देने और ATM को एक्टिवेट कराने का काम करना जानता था।

Advertisement

दोनों प्रार्थी के ATM को अपने पास रखकर पैसा निकालना शुरू किया जब इसे आभास हुआ कि रूपये निकालने पर प्रार्थीगण के मोबाइल पर मैसेज नहीं जा रहा है तो पिछले दो साल से अलग अलग ATM से कुल 7,95,510 रूपये निकाला कर घर में छिपा रखा था । जूटमिल पुलिस आरोपी से नकदी 7,95,510 रूपये तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल CG13R845 बरामद किया गया है। आरोपी धनीराम पटेल पिता हेमराम पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी तरकेला चौकी जूटमिल थाना कोतवाली द्वारा अकेले ही घटना को अंजाम देना तथा किसी और की अपराध में संलिप्तता से इंकार किया गया है। आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button