रायगढ़

रायगढ़ रेलवे स्टेशन में बजा सायरन.. मचा हड़कंप ! रिलीफ ट्रेन पटरी पर लगी दौड़ने.. कहीं घटी है घटना या फिर कुछ और मामला ? पढ़िए खबर

Advertisement

रायगढ़ – रायगढ़ शहर का रेलवे स्टेशन हमेशा की तरह शांत रहता है लेकिन कल 13 सितंबर की रात ठंड के कारण रेलवे स्टेशन में सन्नाटा पसरा था माहौल शांत था। इसी बीच अकस्मात रेलवे स्टेशन में रात्रि 9:25 बजे रेलवे का सायरन (हूटर) बजने लगा। रेलवे स्टेशन में किसी दुर्घटना की आशंका से हड़कंप मच गया। घटना की आशंका से तत्काल रेलवे पुलिस प्रशासन व कर्मचारी अलर्ट हो गए और स्टेशन में जरूरी एक्टिविटी करने लगे। क्वार्टरों में रहने वाले रेलकर्मी और स्थानीय लोग स्टेशन की तरफ दौड़ पड़े। कईयों ने पूछताछ की ओर स्टेशन की ओर रुख किया तो कई रेलवे के दफ्तरों में फोन करने लगे। सायरन बजते ही आनन – फानन में एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन भी पटरी पर दौड़ने लगी।

Advertisement

रेलवे स्टेशन से तेज सायरन की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में कहीं घटना हुई है ऐसा कहा व सुना जाने लगा फिर रायगढ़ – खरसिया रेल मार्ग में भूपदेवपुर के पास रेलवे क्रॉसिंग में मालगाड़ी की चार चक्का गाड़ी से जोरदार भिड़ंत हो गयी ऐसा सुना गया जिसके बाद से रेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया था। आरपीएफ से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार चार चक्का गाड़ी के साथ गुड्स ट्रेन की टक्कर की सूचना मिली थी और सूचना के बाद RPF की टीम मौके पर रवाना हो गई। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अपलाईन में हादसा होना बताया जा रहा था लेकिन वास्तव में यह खबर रेलवे की मॉकड्रिल निकली।

Advertisement

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए स्टेशन मास्टर पीके रावत से बात की तो उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा को परखने मॉकड्रिल किया गया था। रेलवे कर्मचारियों एवं आरपीएफ की अलर्टनेस व सक्रियता देखने के लिए टेस्टिंग हो रहा था। ऐसे टेस्टिंग में यह देखा जाता है कि सायरन (हूटर) बजने पर रेलवे कर्मचारी एवं रेलवे पुलिस फोर्स किस तरह से कार्य करती हैं। यह रेलवे का महज एक एक्सरसाइज के रूप मार्कड्रील था। किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है घबराने वाली कोई बात नहीं है’।

Advertisement

रेल प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए बनवटी तौर पर या रेलवे द्वारा मॉकड्रिल की गई है ताकि रायगढ़ में रेल सुरक्षा व्यवस्था को परखा जा सके यहां तक की रेलवे का सायरन बजा जो मॉकड्रिल का ही हिस्सा था ताकि वास्तविकता लगे लेकिन जबकि ऐसा कोई हादसा हुआ ही नहीं था। बिलासपुर रेल जोन की ओर से इस मॉकड्रिल को किये जाने के बाद सामने आ रही है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button