छत्तीसगढ़

जांच बढ़ने पर फिर से बढ़ रहा कोरोना का दायरा, 24 घण्टे के अंतराल में बढ़े मरीज…

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में उलटफेर का खेल जारी है। एक सप्ताह तक कम टेस्ट के बाद सरकार ने फिर से जांच का दायरा बढ़ाया है। ऐसा होते ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी पहले से अधिक हो गई है। रायपुर जिले में ही 24 घंटे के अंतराल पर 13 नए मरीज बढ़़ गए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है।

Advertisement
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को दिन भर में 37 हजार 624 नमूनों की जांच हुई। इसी बीच 322 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस मान से कोराना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे बताई जा रही है। प्रदेश भर में पांच मरीजों की मौत भी हुई है। यह मौतें रायपुर, धमतरी, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में हुई हैं।

Advertisement

एक दिन पहले यानी सोमवार को सूबे में 31 हजार 557 नमूनों की जांच हुई थी। उस दिन नए संक्रमितों की संख्या 319 ही थी। इससे पहले रविवार को प्रदेश भर में 229 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उस दिन केवल 23 हजार 479 नमूनों की जांच की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़़ों के मुताबिक मंगलवार को रायपुर जिले में 23 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कुल 13 लाेग कोरोना को हराकर स्वस्थ घाेषित हुए वहीं दो मरीजों की मौत हो गई। रायपुर जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 191 रह गई है। रायपुर जिले में ही सोमवार को केवल 10 नए मरीज सामने आए थे। 16 लोग ठीक हुए थे और किसी मरीज की जान नहीं गई थी।

Advertisement

नए आंकड़ों में बस्तर संभाग के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। सुकमा जिले में मंगलवार को 44 नए मरीज मिले। सोमवार को यहां से 47 नए मामले सामने आए थे। बीजापुर में 35 नए मरीजों के मुकाबले मंगलवार को केवल 28 लोग कोरोना से बीमार मिले। बस्तर जिले में मंगलवार को 24 नए मरीज मिले थे, जबकि ठीक एक दिन पहले यहां केवल 19 नए मरीज सामने आए थे। कांकेर में भी नए मरीजों की संख्या एक से बढ़़कर 4 हो गई है।

अब तक 13462 की जान गई
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मार्च 2020 से 6 जुलाई 2021 तक छत्तीसगढ़ के कुल 9 लाख 96 हजार 359 लोगों को कोरोना कभी न कभी अपनी चपेट में ले चुका था। इसमें से 9 लाख 77 हजार 893 लोगों ने तो वायरस को हरा दिया, लेकिन 13 हजार 462 लोगों को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रदेश भर में अभी कोरोना के 5 हजार 4 मरीजों का उपचार जारी है।

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में एक करोड़ 2 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 84 लाख 82 हजार से अधिक लोगों को इसका पहला टीका और 17 लाख 50 हजार से अधिक को दोनों टीके लग चुके। प्रदेश में 3 लाख 8हजार 903 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 15 हजार 985 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 48 लाख सात हजार 682 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 30 लाख 50 हजार 030 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 40 हजार 374 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 13 हजार 676 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 12 लाख 16 हजार 570 तथा 48 से 44 आयु वर्ग के 80 हजार 335 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button