अम्बिकापुर

जंगलों में तबाही का मंजर ग्रामीणों के शिकायत का असर नहीं….


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर : (सरगुजा) – वन परिक्षेत्र के कई वन खंडों में अवैध कटाई एवं अतिक्रमण बदस्तूर जारी है जिससे जंगल के सघनता सुन्दरता को ग्रहण लगता जा रहा है। ग्राम बेलदगी वासीयों ने बताया कि खांचा कुंडा , घंटा डुगु झाल बहरा , चुराईल ढोढगा, चांदो बीट के लाटा महुआ जंगल के दुर्दशा का कोई सीमा नहीं है। पेड़ों के अवैध कटाई के साथ जंगल भूमि पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला निरंतर जारी है वन विभाग तमाशाई बन तबाही का तमाशा देख रही है।

Advertisement

ग्रामीणो के बताये मुताबिक खांचा कुंडा जंगल में बसने वाले तकरीबन ५-७ परिवार को हाईकोर्ट से लगभग तीन तीन डिस्ममिल भूमि आबंटित की गई थी परन्तु और जमीन पाने की लोलुपता खत्म नहीं हुई तथा साल शीशम सागौन दूसरे प्रजापति के दरख्तो को काटकर ज़मीन बढ़ाने की होड़ मची हुई है। इसके अलावा दूसरे जंगलों में भी यही नजारा है। लोसगा देवभूडु चोडेया तूरगा पंडरी पानी तथा अन्य दूसरे वनखडो में अंधाधुंध कटाई वन भूमि पर बेखौफ अतिक्रमण किया जा रहा है। सजग क्षेत्रवासियों के शिकायत के बाद भी विभागीय कार्यवाही नहीं हुई।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button