अम्बिकापुर

सड़क में पानी भरने से राहगीरों की बढ़ी फजीहत –सरे बाजार होने लगी बाजार रोड की चर्चा


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) : बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग से जुड़े ग्राम कुन्नी के तरफ़ जाने वाली बुधवारी साप्ताहिक बाजार सी सी सड़क तथा सुमन पेट्रोल पंप के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग का ऐसा नजारा कि इन सड़कों पर चलने वाले पथिक बेहद परेशान हैं। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग सुमन पेट्रोल पंप के सामने सड़क में पानी भर जाने कारण आवागमन में राहगीरों को परेशानी होने लगी है। वही साप्ताहिक बाजार सीसी सड़क में पानी भर जाने से सड़क खुद लोगों के लिए फजीहत बनी हुई हैं। बाजार सड़क की चर्चा सरे बाजार होने लगी है। दो साल पहले बनाये गये बेढ़ंगे बाजार सड़क को लेकर नगर के वार्डवासीयो एवं राहगीरों ने सड़क निर्माण को गलत ठहराते हुए नापसंदगी जाहिर किया था ।

Advertisement

सड़क निर्माण को लेकर नाखुश हैं । लेकिन बन चुके सड़क को बदला नहीं जा सकता। लाखों नहीं करोड़ों रुपये व्यय के बाद बाजार सड़क में पानी भर जाने से पथिको के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क किनारो पर अंडरग्राउंड नाली बनाया गया है परन्तु सड़क का पानी नाली में सही तरीके से प्रवाहित ना होकर सड़क उपर भर जाता है। कमोबेश सड़क जलमग्न हो जाता है। ऐसे हालात में राहगीर पानी भरे सड़क से कैसे गुजरते होंगे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। ठीक इसी नक्शे कदम पर राष्ट्रीय राजमार्ग के स्टेट बैंक के सामने के सड़क का आलम बना हुआ सड़क किनारे नाली नहीं होने से मुख्य मार्ग में पानी भर जाता है और सड़क चलने लायक नहीं रह जाता सड़क का पानी वार्ड वासियों के घरों में घुसने लगता है जिससे बसाहट वाले वार्ड वासियों को परेशानी होती है इस हालत को कोई भी बखूबी समझ सकता है । दो तीन माह पूर्व थाना लखनपुर में शांति समिति के बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवानी जायसवाल थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता, नायाब तहसीलदार गोयल के समक्ष गणमान्य नागरिकों ने सड़क के इस मुद्दे को उठाया था । तथा सड़क के दोनों किनारों पर नाली निर्माण कराये जाने मांग रखे थे इस मुद्दे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग ठेका कम्पनी के लोगों के बीच जिरह भी हुई थी और करार हुआ था कि माह भर के भीतर नाली निर्माण हो जायेगा परन्तु नहीं हो सका आज सूरते हाल ऐसा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती जायसवाल की अन्यत्र तबादला हो गया और ठेका कम्पनी को अपने वादे का ख्याल ही नहीं रहा। बातों बातों में आपस में कहीं गई बात खत्म हो कर रह गया। सड़क किनारे बनाया जाने वाला नाली निर्माण का सवाल जस का तस अपने जगह पर बना हुआ है। आज बारिश का मौसम आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं साप्ताहिक बाजार मुख्य मार्ग की तस्वीर अपने बदहाली की दास्तां सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख बयां कर रही है। लेकिन सड़कों के सुधरने सुधारने का प्रश्न निरूतर है।
नगर में इन सड़कों के सुधारीकरण नाली निर्माण कराये जाने को लेकर शोर मची हुई है। आने वाले समय में ही ज्ञात हो सकेगा कि नगर वासियों के मांग का क्या नतीजा सामने आया ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button