बिलासपुर

स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के 7 वर्ष पूर्ण, स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के 7 वर्ष पूर्ण होने स्मृति स्पोर्ट्स वालीवाल ग्राउंड राजकिशोर नगर में स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें लगभग 60 खिलाड़ियों की उपस्थिति थी।मुख्य अतिथि श्री आर के शर्मा (जिला वालीबाल संघ सचिव)श्रीमती संध्या तिवारी (वार्ड क्रमांक 51 पार्षद) डॉ शेखर चटर्जी रेडियोलॉजिस्ट (मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी) व श्री अजय जैन (जैन कंस्ट्रक्शन),श्री रवि गुप्ता,श्री अमरेश जैन,श्री रोहित चतुर्वेदी,श्री प्रदीप रॉयल, मनोज,स्मृति स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष तनवीर सिंह छाबड़ा,डी राजा राव थे उक्त आयोजन का शुभारंभ श्री रामचंद्र जी के चरणों में पुष्पमाला व 51 दीप जलाकर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बेच पहनाकर किया गया। स्मृति स्पोर्ट्स क्लब के सचिव श्री संजय जैन जी के द्वारा स्मृति स्पोर्ट्स क्लब का परिचय एवं इतिहास पर प्रकाश डाला गया।सह सचिव रमेश ओगरे जी के द्वारा संगठन का महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया , अध्यक्ष श्री तनवीर सिंह छाबड़ा के द्वारा क्लब के माध्यम से खिलाड़ियों का विकास एवं रोजगार पर अपना वक्तव्य रखा गया।

Advertisement

विधि सलाहकार श्री अभिषेक वर्मा जी के द्वारा अनुशासन से क्लब का विकास बताया गया, क्लब के मुख्य कोच श्री शब्बीर कुरैशी जी के द्वारा एक अच्छा खिलाड़ी व अच्छा कोच के बारे में बतलाया गया, क्लब के सह कोच श्री घनश्याम मारकंडे जी के द्वारा आदर्श खिलाड़ी के गुण एवं कर्तव्य। कोषाध्यक्ष राकेश सिंह राठौर के द्वारा क्लब के आय से खिलाड़ियों के लिए सुख से सुविधाओं का विकास पर अपना वक्तव्य रखा गया । अतिथियों के उद्बोधन में श्रीमती संध्या तिवारी के द्वारा निरंतर क्लब के द्वारा राजकिशोर नगर में वालीवाल खेल से हो रहे विकास के लिए क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की गई, क्लब के विकास के लिए होने वाले आवश्यक खर्च जैसे वालीबॉल, नेट की पूर्ति हेतु 1वर्ष के लिए खर्च की राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। जिला वालीबाल संघ के सचिव आर के शर्मा जी के द्वारा स्मृति स्पोर्ट्स ग्राउंड से निकलने वाले नए-नए खिलाड़ियों की तारीफ की गई व आने वाले समय में छत्तीसगढ़ व भारत के लिए प्रतिनिधित्व करने की शुभकामनाएं दी। अंडर 14 राज्य स्तरीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बेमेतरा में हुआ जिसमें चयनित स्मृति स्पोर्ट्स क्लब से 3 बालिकाएं एवं 3 बालकों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया । क्लब के मुख्य कोच शब्बीर कुरैशी जी एवं सह कोच घनश्याम मार्कण्डेय जी को बच्चों को वालीबॉल का हुनर व बच्चों का चयन करने के लिए किये गए अनेको सालों की मेहनत के लिए ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी की 7 वी वर्षगांठ पर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया।आभार प्रदर्शन श्री आशीष जैस्वाल जी के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन राकेश सिंह राठौर के द्वारा किया गया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button