छत्तीसगढ़

“अंबेडकर ज्ञान केंद्र” संवारेगा भविष्य, बदलेगी दुनिया

Advertisement

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर/ अजाक्स द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत वंचित वर्ग के निर्धन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सीजीपीएससी और व्यापम की फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल को किया गया.

Advertisement
Advertisement

जिन विद्यार्थियों ने किसी कारण से पंजीयन नहीं कराया था उनको भी परीक्षा में शामिल कराया गया. इसके अंतर्गत बिलासपुर जिले के वंचित वर्ग के निर्धन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग सुविधा दी जाएगी.

Advertisement


अजाक्स के संगठन सचिव जीतेन्द्र कुमार पाटले ने  बताया कि ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र’ के तहत अभियंता भवन एकता ब्लड बैंक के पास मगरपारा बिलासपुर मे सामान्य (ews), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रथम चरण में सीजी व्यापम, एवं सीजी पीएससी के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए निःशुल्क  कोचिंग प्रदान करने की योजना है
अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष डा लक्ष्मण कुमार भारती  ने इस अभियान को गति देने के लिए अन्य जिलों का दौरा शुरू कर दिया है निःशुल्क कोचिंग की शुरुवात गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सबसे पहले शुरू की गई.

Advertisement

इसकी सफलता के बाद अब एजुकेशन हब के जिला बिलासपुर में इस निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रारंभ की है , जल्द ही प्रदेश के अन्य जिले  जांजगीर चाम्पा ,सारंगढ़ बिलाईगढ़, रायपुर कोरबा सूरजपुर आदि दूरस्थ जिलों में निर्धन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जावेगी

ये है क्राइटेरिया


अजाक्स द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए सिर्फ वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो आर्थिक रूप से अक्षम और वंचित वर्ग से हैं। इनमें सामान्य (EWS), ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं। उन्हें प्रमाणपत्र सत्यापन के समय अपने साथ जाति प्रमाण पत्र व गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, ई डब्लू एस प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा।


कोचिंग संचालन प्रक्रिया को देख रहे जीतेन्द्र पाटले ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ज्ञान केंद्र में निःशुल्क कोचिंग हेतु निम्नानुसार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए
कुल  पंजीयन… CG Vyapam के लिये 78, CG PSC के लिए  75, CG PSC  स्पॉट एंट्री 5, व्यापम स्पॉट एंट्री 4 ,परीक्षा में बैठे CG PSC के लिये  32 ,व्यापम के लिए 22 , कुल 54 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी
प्रवेश परीक्षा में बिलासपुर के अलावा दूरस्थ ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी ज्यादा शामिल हुए जैसे बड़े सीपत मालखरौदा ,गनियारी जिला दुर्ग, कुकुरदा जिला रायगढ़ ,खिसोरा और बोरसी झिलमिली जिला जांजगीर चाम्पा , भटचौरा पचपेड़ी ,कोहरौदा मस्तूरी , लालपुर कोटा ,बघमार मुंगेली , भदरा जिला जांजगीर चाम्पा ,मुंडरा जिला रायपुर ,विद्याडीह टांगर ,पचपेड़ी , रनपुर जिला जशपुर ,झलमला रायगढ़ , सोहागपुर बिलाईगढ़ , घरघोड़ा रायगढ़ , आदि


परीक्षा संचालन के लिये अजाक्स से निम्न पदाधिकारियों सदस्यों की उपस्थिति रही प्रांतीय सचिव डा अमित मिरी , संगठन सचिव जीतेन्द्र पाटले ,  कुलदीप जांगडे , कमलेश खांडे , दिलीप भूषण कुर्रे , अन्नू करियारे, विशेष मार्गदर्शन के लिये  कमल डहरिया उपस्थित रहे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button