बिलासपुर

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा सद्भावना पूर्वक मनाया गया बलिदान दिवस….

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – स्वतंत्रता के समय कई रियासतों में बंटे भारत को अपनी प्रखर समझ और अद्वितीय कूटनीति से एक सूत्र में पिरोने वाले प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की जयंती एवं आज विश्व-पटल पर भारत को एक सशक्त देश के रूप में प्रतिष्ठित करने वाली, अपने अनेक साहसिक फ़ैसलों के लिए प्रसिद्ध, लौह-महिला, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में उन्हें योददानो को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, अपने कर्म-कौशल से देश और दुनिया में प्रसिद्ध दोनों विभूतियों का योगदान विश्व पटल पर अद्वितीय है जिसपर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि कैसे लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश को अपने कौशल से विश्वपटल पर एक नई पहचान दिलाई थी, साथ ही देश महिला शक्ति पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने अपने अनेक साहसिक फैसलों से भारत देश को ऊँचाई प्रदान की देश मे ऐसे नेतृत्व वाले लोग भी रहे है जिन्होंने देश को समृद्ध एवं शशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Advertisement
Advertisement

उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, महामंत्री जमुना माथुर,मोहर खान,यासीन अली, उपाध्यक्ष इल्यास कुरैशी,सचिव विनय कश्यप,प्रवक्ता राजा रावत,रवि रावत, मीडिया प्रभारी सुधीर दुबे,सेवादल के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, संतोष साहू, संतोष कश्यप, उपेन्द्रनाथ गोपाल,रामचरण भारद्वाज, रमेश कौशिक,रामेश्वर कामलसेन,धनाराम इंदुवा, फालूराम पाव,भुजबल सिंह मरकाम,शर्मा पाव,श्यामा भारद्वाज, शानू कौशिक, हसीना बेगम, अनीसा, नसीम,उर्मिला बाई, संतोषी,सतिया, सिमा कोशले,ऋषीलता मांडवा,मीना बाई मांडवा,नीलू बाई मांडवा,निर्मला कोशले, साधना कोशले, रानू कौशिक, सुखमला कोशले,जलबाई लाश्कर, जगबाई कोशले,रीना मांडवा,दिहुति मांडवा,बेदबाई कोशले, राजीन भारद्वाज, मनटोरा इंदुवा,शांतुल कामलसेन, चित्रलेखा भारद्वाज, पुनिया भारद्वाज, बेनिबाई पाव, शैल जायसवाल, सुकृती सूर्यवंशी,सुनीता सूर्यवंशी, पूर्णिमा सूर्यवंशी, ईश्वरी धीवर,लक्ष्मीन बाई, दुर्गा बाई यादव,पुनिया बाई, सखिया बाई, मुन्नी बाई गोंड़, सोनकर पाव, कांति धीवर सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष सहित युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button