बिलासपुर

02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्कूल सफाई कर्मचारी करेंगे पदयात्रा आंदोलन का आगाज, 05 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव वादानिभाओ….

Advertisement

(विजय दानिकर) : रतनपुर नेवसा – प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी 2 अक्टूबर बिलासपुर गांधी चौक में गांधी जयंती के दिन गांधी जी के माल्यार्पण कर स्कूल सफाई कर्मचारी सभी जिलों से सुबह 10 बजे रैली निकालकर 05 अक्टूबर को रायपुर बूढ़ा तालाब पहुंचकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे स्कूल सफाई कर्मचारी की नियुक्ति सन 2011 में हुई थी स्कूल सफाई कर्मचारियों का कार्य 02 घंटे सुबह 10 से 12 तक कार्य लिया जाता है दोपहर 12 बजे के उपरांत दूसरा अन्य कोई कार्य नहीं मिल पाने के कारण दिनभर की मजदूरी से वंचित रह जाते हैं जिसके एवज में कर्मचारियों को 2हजार प्रतिमाह मानदेय निर्धारित है यह मानदेय प्रतिमाह न देकर 03 से 04 महीने में भुगतान किया जाता है इतनी कम राशि में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण हमें आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है हमारे कई अन्य साथी गरीबी से परेशान होकर आत्महत्या भी कर चुके हैं सन 2019 -20 से अन्य राज्यों से आए मजदूर प्रवासी लोगों को देखरेख के लिए स्कूलों को कोरनटाईन बनाया गया था जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारियों को उनके देखने के लिए भी ड्यूटी में लगाया गया था जिस का मानदेय आज पर्यंत तक प्राप्त नहीं हुआ है सफाई कार्य में अधिकांश निम्न वर्गों के लोग कर रहे हैं जिसमें से 90% सदस्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोग हैं संघ की मांगों को लेकर लगभग 45 विधायक और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के अनुशंसा करने के बाद भी अनेकों बार मुख्यमंत्री विधायकों से चर्चा करने पर केवल झूठे आश्वासन दिए गए हैं परंतु आज तक मांगे पूरी नहीं की गई 2018 विधानसभा चुनाव के पहले माननीय टी एस सिंह देव ने मौखिक और लिखित रूप में घोषणा पत्र में मांग को शामिल कर कांग्रेस की सरकार बनने पर मांगे पूरी किए जाने की बात कही थी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद संघ के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माननीय डॉ शिव कुमार डहरिया श्रम मंत्री, माननीय प्रेम सायं टेकाम शिक्षा मंत्री,माननीय टी एस सिंह देव स्वास्थ्य एवं ग्रामीण मंत्री और कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेताओं से अनेकों बार मुलाकात कर चर्चा करने पर केवल आश्वासन दिया गया है कांग्रेस सरकार के लगभग 03 वर्ष पूरे होने के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों में आक्रोश बनी हुई है इसलिए कर्मचारी संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर वादा निभाओ रैली निकाली जा रही है तथा जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन संघ के द्वारा आग्रह व निवेदन किया जा रहा है संघ की मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार कर पूरा किए जाने की बात कही जा रही है संघ के प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर,उपाध्यक्ष छाया साहू,भीम कुमार पटेला सचिव,पुनेश्वर लहरें कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,मालिक राम गायकवाड प्रवक्ता, परदेस पलंगे संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ सदस्य भारतीय बाला दुबे,खातून मैडम धनेश्वरी देवांगन अहिल्या ओम प्रकाश साहू शेखर बैशवाड़े आदि संघ के सदस्यों ने जानकारी दी है।

Advertisement
Advertisement

10 वर्षों से संघ की प्रमुख लंबित मांगे
अंशकालीन को पूर्ण कालीन का नियमित किया जाए व स्कूल शिक्षा विभाग में भृत्य पदों की भर्ती में सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button