छत्तीसगढ़बिलासपुर

“यातायात सप्ताह ” के छठवें दिन शुक्रवार को जुंबा वॉक थलान,  सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर हुए आयोजित…आज समापन समारोह

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिला पुलिस बल एवं यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता सप्ताह के छठवें दिवस प्रातः 6 बजे अरपा रिव्हर व्यू से जुंबा व वॉक थलान  (सुरक्षित यातायात जागरूकता संदेश के लिए) आयोजित किया गया।

Advertisement

इसके पश्चात्  बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं स0पु0 महा0नि0 श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में बिलासपुर शहर के विभिन्न संगठनों, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राएं, पायल फाउंडेशन सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय,महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की सहभागिता से अरपा रिव्हर व्यू से देवकीनंदन चौक नेहरू चौक, पुनः नेहरू चौक से देवकीनंदन चौक अरपा रिव्हर व्यू तक वॉक थलान समाप्त हुआ।*

Advertisement
Advertisement

वॉक थलान कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने बताया कि- “यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌।जिसमे शुक्रवार को सप्ताह के छठवें दिन इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और छात्र छात्राओं का सहयोग मिला। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगरवासियों को यातायात का संदेश देना है।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने  आम जनता से अपील की है कि  सदैव यातायात के नियमो का पालन करें एवं सुरक्षित रहें”।‌ पुलिस मुख्यालय रायपुर के सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय शर्मा ने कहा – “बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या मे हम सभी को मिलकर कमी लाना है जिसके लिए जन जागरूकता आवश्यक है।

Advertisement

कल के ही कार्यक्रम के अंतर्गत की “सुरक्षित चलें स्कूल हम” यातायात पुलिस छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व में विशेष जागरूकता अभियान स्थानीय पुलिस मैदान बिलासपुर में आयोजित किया गया,जिसके समन्वयक श्री अविक विश्वास एवं उनकी टीम रायपुर द्वारा किया गया जिसमें स्कूल,कॉलेजों के ट्रांसपोर्ट,मैनेजर, हेड ट्रेनर वर्कशॉप चालक, परिचालकों के लिए गुटका तंबाकू के सेवन में होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी तथा यातायात नियमों की जानकारी बिलासपुर यातायात के प्रशिक्षक उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे एवं टीम द्वारा दी गई,एवं सप्ताह के छठवें दिवस निरंतर रूप से शहर के नागरिकों के लिए लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन के अंतर्गत आज 149 लोगों को लर्निंग लाइसेंस एवं 54 लोगों ने जनरल इंश्योरेंस कराया एवं 65 वाहन चालकों ने धुआं उत्सर्जन प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

शुक्रवार को ही संध्या 5 बजे यातायात जागरूकता सप्ताह के मंच पर डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया‌ था। जिसमें स्कूली एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। डांस आयोजन पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

यातायात जागरूकता सप्ताह” का “समापन समारोह” आज 24 सितंबर, दिन शनिवार, समय संध्या 6 बजे पुलिस परेड ग्राउंड यातायात जागरूकता मंच पर किया जाएगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल) एवं अध्यक्षता श्री रामशरण यादव (महापौर,नगर पालिक निगम बिलासपुर) करेंगे।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री रतनलाल डांगी (भा0पु0से0) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर एवं मा0 शेख नसीरुद्दीन (सभापति नगर पालिक निगम बिलासपुर) श्री अरुण सिंह चौहान (अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर)  श्री प्रमोद नायक (अध्यक्ष जिला सहकारी बिलासपुर) और श्री अभय नारायण राय मौजूद रहेंगे।यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आयोजित पेंटिंग,स्लोगन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, संगोष्ठी, डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button