बिलासपुर

बंदूक की नोक पर किया गया था संचालक का अपहरण, मामला दर्ज….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सरकंडा स्थित स्काई हॉस्पिटल के संचालक को हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों ने किडनैप कर लिया, घटना रविवार की है, आरोपी डॉक्टर उन्हें दो अन्य साथियों के साथ मुरादाबाद ले गए, लेकिन पुलिस के दबाव में उन्हें छोड़कर भाग गए, अब अपहृत हॉस्पिटल संचालक सकुशल घर लौट आये हैं।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरोपी डॉक्टर मूलतः मुरादाबाद के ही रहने वाले थे, और बिलासपुर में कोरोनाकाल में प्रैक्टिस करने दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से पहुंचे थे. बिलासपुर में SKY Hospital में वे प्रैक्टिस कर रहे थे और यहां मेडिकल काउंसिल में उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रैक्टिस के लिए आवेदन किया था। अस्पताल के संचालक प्रदीप अग्रवाल और आरोपी डॉक्टर के बीच पैसे को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था. आरोपी डॉक्टर अपनी तय सैलरी के बाद कोरोनाकाल में हुई कमाई के एवज में कमीशन की मांग कर थे. जिसे लेकर दोनो पक्षों ने थाने में और सीएमओ से शिकायत की थी. बीते रविवार को जब वसंत विहार स्थित SKY Hospital के संचालक प्रदीप अग्रवाल सैलून गए थे, तब बंदूक की नोक पर उनका किडनैप कर लिया गया। इसके बाद उनकी कार को अस्पताल के बाहर आरोपियों ने छोड़ा और उन्हें कार से पेंड्रा, शहडोल होते हुए मुरादाबाद ले गए. आरोपियों ने बीच रास्ते में गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदल ली और छत्तीसगढ़ की जगह यूपी की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। इसी दौरान आरोपियों ने संचालक के किडनैप के बाद अस्पताल में उनसे ही फोन करवाकर ब्लैंक चेकबुक भी मंगवाई और कोरे कागज में हस्ताक्षर भी करवाए।

Advertisement
Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आरोपी दोनो डॉक्टरों के अलावा दो अन्य युवक फिरोज और आलम नाम के दो युवक भी थे. इसमें से एक आरोपी अस्पताल की नर्स से संपर्क में था और पूरी जानकारी एकत्र कर रहा था. रायपुर बिलासपुर में कुछ दिनों तक रेकी करने के बाद इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली गए थे और संचालक को किडनैप करने के बाद दो आरोपी डॉ मोहम्मद और आलम मुरादाबाद ले गए. लेकिन बिलासपुर पुलिस किडनैपिंग के बाद से पूरी तरह मुस्तैद थी और क्लू की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को अस्पताल की नर्स को हिरासत में लिया. क्योंकि वे आरोपियों से फोन में संपर्क में थी. जिसकी सूचना आरोपियों को भी हो गई. इसके बाद आरोपी संचालक को दिल्ली एयरपोर्ट में छोड़ गए. इस मामले में पुलिस का कहना है, कि संचालक से विस्तृत पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Advertisement
बाईट – दीपक झा, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर
निमेष बरैया (एडिशनल एसपी)

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button