बिलासपुर

उस कॉलोनी का ट्रांसफार्मर बिगड़ा तो बिजली वाले उठाकर ले गए फिर वापस नहीं लाए, भुगत रहे लोग

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। दीनदयाल कॉलोनी मंगला के सेक्टर 4 में लगे दो ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर डेढ-दो महीने पहले बिगड़ गया था। इसकी शिकायत करने पर विद्युत मंडल के लोग आए और ट्रांसफार्मर को ठीक करने की बजाय उसे उखाड़ कर ले गए। लोगों को लगा कि अब शायद वहां नया ट्रांसफार्मर लगेगा। लेकिन अब डेढ़ महीने होने को आ रहे हैं। इसके बावजूद विद्युत मंडल के लोगों ने ना तो दीनदयाल कॉलोनी के सेक्टर 4 में नया ट्रांसफार्मर लगाया है और ना ही पुराना ट्रांसफार्मर मरम्मत कर वापस फिट किया है।

इसके चलते अब दीनदयाल कॉलोनी के सेक्टर 4 में रहने वाले लोगों को बार-बार बिजली गोल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण पानी की सप्लाई भी गड़बड़ा गई है। विडंबना यह है कि इसकी शिकायत कॉलोनी वासियों के द्वारा 10 मई को किए जाने के बावजूद आज तक विद्युत मंडल के अफसरों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button