बिलासपुर

आईजी ने ली नवगठित जिलों के संचालन कि जानकारी, पुलिस अधीक्षकों से कि वर्चुअल बातचीत….

Advertisement

(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह) : बिलासपुर – आईजी रतनलाल डांगी ने नवगठित जिलों के अस्तित्व में आने की तैयारियों की समीक्षा कि, रायगढ़ जांजगीर चांपा, और भाटापारा-बलोदा बाजार के पुलिस अधीक्षकों से वर्चुअल बातचीत की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को दो नवीन जिला सक्ति और सारंगढ़ बिलाईगढ़ की घोषणा की थी, नए जिलों की व्यवस्थापन व संचालन संबंधी तैयारियों को लेकर आईजी ने जानकारी ली.

Advertisement
Advertisement

नवीन जिला शक्ति और सारंगढ़ बिलाईगढ़ मैं कार्य संचालन हेतु आईजी रतनलाल डांगी ने जांजगीर चांपा रायगढ़ और बलोदा बाजार -भाटापारा के पुलिस अधीक्षकों से वर्चुअल बातचीत की. इस दौरान नया जिला सक्ति के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एम.आर. आहिरे,विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ राजेश कुकरेजा भी शामिल हुए.इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज ने नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं सक्ती के अस्तित्व में आने के उपरांत,जिले के व्यवस्थापन व संचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें नव गठित जिलों में तत्कालीन व्यवस्था के लिए मातृ जिले से मानवीय एवं भौतिक संसाधनों के विभाजन एवं नवसृजित जिलों के कार्य संचालन के लिए आवश्यक सभी कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

Advertisement
बाईट :- रतन लाल डांगी, (आईजी बिलासपुर)

Advertisement

नवसृजित जिला सक्ती अंतर्गत दो अनुविभाग सक्ती एवं चन्द्रपुर आते है जिनमें सक्ती अनुविभाग अंतर्गत थाना सक्ती, जैजैपुर, नगरदा, बाराद्वार, मालखरौदा एवं चौकी अड़भार तथा अनुविभाग चंद्रपुर थाना चंद्रपुर, हसौद, डभरा, चौकी फगुरम आते हैं । इसी प्रकार नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत जिला रायगढ़ का सारंगढ़ अनुविभाग में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का बिलाईगढ़ अनुविभाग को शामिल किया गया है। इस अनुविभाग में क्रमशः थाना सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, कोसीर, डोंगरीपाली, केडार, चौकी कनकबीरा और थाना बिलाईगढ़, भठगांव, सलिहा, सरसींवा, चौकी बैलादुला को शामिल किया गया है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button