बिलासपुर

वह घटना जो आज भी याद आती है, आईजी रतन लाल डांगी ने बताई वह बात, युथ को दिया सन्देश….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – वह घटना जो आज भी याद आती है, आईजी रतनलाल डांगी ने बताई वह बात, युथ को दिया सन्देश, देखिये क्या लिखा अपने फेसबुक पोस्ट पर…..👇

Advertisement

“एक वाक़या जिसने लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त की और अग्रसर किया ।”
तुम्हारे जैसे लोग यूपीएससी/आरपीएससी परीक्षा नहीं पास कर सकते। क्यूँ समय बर्बाद करते हो ?
बात उस समय (1996-97) की है जब मैं D.I.E.T (जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान) कुचामन सिटी ,नागौर , राज. में लैब असिस्टेंट के पद पर पदस्थ था ।
कार्यालय समय के बाद जब भी समय मिलता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए घर में देर तक तैयारी करता रहता था। एक दिन रात में अचानक तबियत बिगड़ गई । मुझे बेहोशी आ गई । मकान मालिक एवं मिसेज़ ने मुझे हॉस्पिटल ले जाकर एड्मिट कराया।
डॉक्टर की देखरेख में सुबह मुझे होश आ गया । तब मैंने पाया कि मैं तो हॉस्पिटल के बेड पर हूँ।
फिर मिसेज़ ने रात की पूरी कहानी बताई की कल रात में क्या हुआ था ? उसी दौरान एक घटना घटित हुई जो मुझे आज भी कभी कभी याद आ ही जाती है । वो घटना मेरी क़ाबिलियत पर सवाल था। मेरे भविष्य पर सवाल था । मेरे अहम पर चोट थी । जब तक मैंने अपने को साबित नही कर दिया उस समय तक ऐसा ही महसूस होता रहता था।

Advertisement
Advertisement


लेकिन यह सोचकर उनका धन्यवाद भी देता हूँ की काश वो ऐसा नही बोलते तो मैं वही रुक जाता।
वो ऐतिहासिक घटना यह थी कि उस सुबह हॉस्पिटल के उस वार्ड में मेरे कार्यालय से एक सज्जन आए ।
उनकी नज़र मेरे पर पड़ी। तुरंत पूछा क्या हुआ ? कैसे बीमार हो गए ? मैंने बताया सर मै कल रात में खाना खाने के बाद स्टडी कर रहा था । तब अचानक पेट में दर्द उठा था उसके बाद मुझे पता ही नही चला कि क्या हुआ ? मुझे यहाँ लेकर आ गए अब ठीक हूँ।
उन्होंने पूछा अब क्या स्टडी कर रहे हो ? मैंने बोला सर मैं आरएएस/आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ।
मेरा ऐसा बोलना हुआ की तुरंत अपनी भंगिमा बदल कर बोले ।तुम जैसे लोग ऐसे एग्ज़ाम पास नही कर सकते ? क्यूँ अपना समय बर्बाद कर रहे हो ? ऐसे ही शरीर को कष्ट दे रहे हो ?
ऐसे परीक्षा पास करने वाले लोग दूसरे ही तरह के होते है ?
आइना में शक्ल अच्छे से देखना ?
मैं चुपचाप सुन रहा था । कुछ बोलते भी नही बन रहा था । मैंने इतना ही बोला जी सर मैं ध्यान रखूँगा ।और वो चले गए । एक तो अस्पताल में भर्ती , दूसरा सुबह- सुबह ऐसी निरुत्साहित करने वाली बातें सुनकर मन खिन्न सा हो गया।
लेकिन यह सब ज़ेहन में बैठ गया की घर लौटने के अब तो और ज़्यादा मेहनत करूँगा एवं एक दिन मौक़ा मिलेगा तो इन सर को बताऊँगा की आपका ऑब्ज़र्वेशन ग़लत था।
समय बीतता गया । मैं सर की बात को ग़लत साबित करके तहसीलदार सेवा में आ गया था।

Advertisement


समय का चक्र घूमता गया (लगभग 4 साल बाद )।
अचानक एक दिन एक सज्जन मेरे ऑफ़िस में आकर मिलने के लिए स्लिप भिजवाए । स्लिप में नाम पढ़ा कुछ जाना पहचाना लगा । सज्जन को बिना विलम्ब के अंदर बुलाए ।मैंने खड़े होकर उनका अभिवादन किया । उन्होंने भी वैसा ही किया।
मैंने पूछा बताए क्या काम है ? उन्होंने काम बताया जो मेरे कार्यालय से सम्बंधित ही था । मैंने तुरंत कर दिया ।
उनको पानी एवं चाय पिलाया । फिर मैंने पूछा सर आपने मुझे पहचाना । वो बोले नही पहचान पाया ।
मैंने बोला सर मैं आपको अच्छे से जानता हूँ ।आप DIET में अमुक साल में थे ।मैं भी वही लैब असिस्टेंट था । बात सुनकर वो ख़ुश हुए । लेकिन अगले ही क्षण उनके भाव बदल गए । जब मैंने उनको याद दिलाया की सर एक बार आप कुचामन में किसी काम से अस्पताल आए हुए थे और उस दिन मैं वही एडमिट था ।मुझे देखकर आप मेरे पास आए थे और
आपने मुझसे बीमार कैसे हुए ? पूछा था ।
जब मैंने आपको बताया की मैं आरएएस/आईएएस की तैयारी कर रहा हूँ तब आपने बोला की तुम कभी भी ये परीक्षा पास कर नही कर सकते ,इतने कमजोर दिखते हो की शक्ल से भी अधिकारी नही लगोगे ।
लेकिन सर मैं आज आपके सामने ही बैठा हूँ। आपका आकलन ग़लत हो गया । वो कुछ नही बोल पा रहे थे । फिर मैंने उनको नॉर्मल किया और बोला सर आपका बहुत बहुत आभारी हूँ की हो सकता है आप इतना ताना नही मारते तो मैं तैयारी नही कर पाता और वही कही उसी पद पर काम करता रहता। इतना सुनकर वो वो तुरंत ही जाने को तैयार हो गए ।
मैं उनको बाहर तक छोड़ने गया और अभिवादन के साथ विदा किया।

Advertisement


कई बार कुछ बातें आपके जीवन को बदल देती है । बस आपको अपने पर विश्वास होना चाहिए । यह मायने नही रखता लोग आपके बारे में क्या राय रखते है। मायने यह रखता है की आप अपने बारे में क्या राय रखते है । कुछ लोग आपको निरुत्साहित करने की कोशिश करेंगे लेकिन हौंसला बनाए रखना।जब तक सफल ना हो जाओ तब शांत रहकर अपनी तैयारी करते रहो । आपकी सफलता ही ऐसे लोगों को जबाब है।

रतन लाल डांगी,आईपीएस
आईजी ,
बिलासपुर रेंज,छत्तीसगढ़

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button