छत्तीसगढ़

उसने कहा…पंचायत में काम नहीं करा पा रही हूं.. इसलिए सरपंच पद से इस्तीफा दे रही हूं-  पत्रिका ध्रुव

Advertisement

(टेकचंद कारडा) : तखतपुर_ अपने ही विकास कार्य से संतुष्ट न होकर खम्हरिया के सरपंच ने सरपंच पद से इस्तीफा विधायक रश्मि सिंह सहित कलेक्टर, एसडीएम, सीईओं जिला पंचायत को आवेदन देते हुए पद से मुक्त करने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement


एक बार यदि जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो जाए तो व्यक्ति चाहता है कि वह बार बार प्रतिनिधि बने, निर्वाचित होता रहा और निर्वाचित होने के बाद  हमेशा जितने का ख्वाब देखता है यदि किसी कानूनी मामले में किसी जनप्रतिनिधि को पद से पृथक करने का आदेश मिल जाता है तो वह दूसरे दिन न्यायालय जाकर स्टे लेने का प्रयास करता है पर इस सब मामले में खम्हरिया के सरपंच पत्रिका ध्रुव अपवाद है।

Advertisement

पत्रिका जिस समय सरपंच के लिए नामांकन दाखिल की थी तब वह लोगों को आश्वस्त की थी लोगों को भरोसा दिलाई थी कि वह पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य कराऐंगी और यहीं उसका केवल एक मात्र उद्देश्य रहेगा पर अपने सवा तीन साल के कार्यकाल में उसे लगा कि वह पर्याप्त विकास कार्य नही करा पायी है शायद उसे लोगों की भावना का भी ख्याल है और यहीं वजह है कि अपने पद से मुक्त होने के लिए आवेदन देते हुए एक नई मिशाल दे रही है।

Advertisement

खम्हरिया के सरपंच श्रीमती पत्रिका ध्रुव ने विधायक सहित अन्य अधिकारीयों को सौंपे आवेदन में कहा है कि वह लगभग 3 वर्ष 4 माह से ग्राम पंचायत खम्हरिया का सरपंच का दायित्व का निर्वहन कर रही है अभी तक वह जो भी अपने पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य कराई है उससे वह संतुष्ट नही है। पंचायत के विकास कार्य के लिए कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से विकास कार्य के लिए मांग हेतू आवेदन दिया था लेकिन आज तक उसके आवेदन पर कोई कार्यवाही नही हुई है। और वह अपने कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र का उचित विकास कार्य नही करा पा रही है इसलिए सरपंच पद से मुक्त होना चाह रही है।


ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए स्वीकृति हेतू विभिन्न कार्यालयों और जगहों में आवेदन मेरे द्वारा दिया गया लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नही दिया गया इसलिए मैं अपने पद से मुक्त होने के लिए आवेदन दे रही हूं। जब मैं क्षेत्र का विकास नही कर सकी तो मुझे पद में बने रहने का कोई औचित्य नही है। *पत्रिका ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया।*

सरपंच के द्वारा पद से मुक्त करने का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे नियमानुसार कार्यवाही हेतू एसडीएम कार्यालय को भेज दी गई है। *हिमांशु गुप्ता सीईओं जनपद पंचायत तखतपुर।*

खम्हरिया के सरपंच श्रीमती पत्रिका ध्रुव का आवेदन मेरे कार्यालय को नही मिला है पर जनपद पंचायत में जो आवेदन की है उसकी सूचना जनपद की ओर से दी गई है। *सूरज कुमार साहू एसडीएम, तखतपुर।*

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button