बिहार

चूहों ने गुल की ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती, भीषण जाम में फंसा रहा पूरा शहर….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बारिश के बीच चूहों ने माड़ीपुर चौराहा पर लगे ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल कर दी। जिसके चलते शनिवार सुबह नौ बजे से ही सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण वहां जाम लगना शुरू हो गया। जाम के कारण गाड़ियों की कतार माड़ीपुर ओवरब्रिज होते इमलीचट्टी तक पहुंच गया। उधर, इमलीचट्टी में जलजमाव और गड्ढ़े के कारण पहले से जाम लगा था। इससे समस्या और गंभीर हो गई।

Advertisement
Advertisement

चूहों ने कुतरे ट्रैफिक सिग्नल के केबिल
यातायात नियंत्रित करने में वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस जवानों के पसीने छूट गए। ट्रैफिक सिग्नल फेल होने से माड़ीपुर में सुबह से लेकर देर शाम तक जाम लगता रहा। स्थानीय राजीव कुमार, सुमन गुप्ता, चितरंजन प्रसाद व अन्य ने बताया कि चूहों द्वारा ट्रैफिक सिग्नल के अंडरग्राउंड केबल को कुतरने से यह समस्या हुई है।

Advertisement

ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से लगा जाम
ढाई महीने पहले बीते 10 अप्रैल को माड़ीपुर समेत शहर के तीन चौराहों पर सिग्नल से ट्रैफिक संचालन व निगरानी की शुरुआत की गई थी। इनमें कलमबाग चौक के साथ ही इमलीचट्टी चौराहा भी शामिल है। इसके बाद पहली बार किसी सिग्नल में तकनीकी समस्या हुई है। शहर के नौ चौराहों पर चालू नौ ट्रैफिक सिग्नल में दो बंद हैं। करीब एक माह से लक्ष्मी चौक पर लगा सिग्नल बंद है। कल्वर्ट निर्माण व सड़क काटने के कारण एमएससीएल ने वहां अस्थायी तौर पर कुछ दिनों के लिए सिग्नल को बंद किया है। काम पूरा होने के बाद उसे चालू किया जाएगा।

Advertisement

जल्द चालू होंगे ट्रैफिक सिग्नल
वहीं इस मामले पर नगर आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि माड़ीपुर ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की जानकारी मिली है। जांच करवा रहे हैं। जल्द ही गड़बड़ी को दुरुस्त कर सिग्नल को चालू कर दिया जाएगा। चूहों की इस करतूत से मुजफ्फरपुर के लोगों को घंटों लंबे जाम में फंसा रहना पड़ा। फिलहाल ट्रैफिक सिग्नल की मरम्मत का काम जारी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button