बिलासपुर

पंजाबी संस्था ने सजाई माता की चौकी, पूजा-अर्चना कर ज्योति प्रज्ज्वलित की, “माता की भेंटों” की सस्वर प्रस्तुति….

Advertisement

(इरशाद अली संपादक) : बिलासपुर की पंजाबी संस्था एवं पंजाबी महिला हिंदू संस्था ने महानवमी के अवसर माता की चौकी सजाई . कार्यक्रम इमलीपारा स्थित पंजाबी संस्था के भवन में संपन्न हुआ . पंजाबी समाज की महिलाओं ने सर्वप्रथम माता का दरबार सजाया . इसके बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करके ज्योति प्रज्वलित की . पंजाबी महिला हिंदू संस्था की तरफ से ख्यातिप्राप्त भजन मंडली “जय श्रीराम टीम” ने माता की भेंटों की सस्वर प्रस्तुति दी . भजन मंडली ग्रुप में गणेश के नाम से प्रसिद्द सुजीत साहू की टीम ने रात 10 बजे तक देवी भजनों की प्रस्तुति दी और खूब समां बाँधा . उनके देवी गीतों में लोग झूमकर नाचे . इसके बाद भोग-प्रसाद वितरित किया गया .

Advertisement
Advertisement

संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने बताया कि बिलासपुर की पंजाबी संस्था विगत 6 दशकों से लगातार सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है . संस्था के द्वारा समाज में जागृति लाने, सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने और विश्व शांति के लिए देवी माता की पूजा-आराधना की जाती है .

Advertisement

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सहगल, आशीष दुआ, सौरभ कोहली, कमल छाबड़ा, राजेश दुआ, अनुज त्रिहान, वैभव ऐरी, रवि खन्ना, पंजाबी संस्था की अध्यक्ष योगिता दुआ, सुषमा ऋषि, रजनी ऋषि, नमिता ऋषि, नीति त्रिहान, रमा ऐरी, सुषमा दुआ, सुमन त्रिहाण, मानसी मालिक, चानी ऐरी, सोनल सलूजा, रेनू चोपड़ा, विधि बत्रा, रेखा गुल्ला, राशि सखूजा आदि मौजूद रहे .

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button