बिलासपुर

बिजली विभाग की करतूत, त्यौहारों में हो जाती है बिजली गुल….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर में कोई त्यौहार हो, और बिजली न गोल हो ऐसा कभी नहीं हो सकता। सभी त्यौहारों के अवसर पर दिन में कम से कम तीन चार बार बिजली का गोल होना एक आम बात हो चुका है। ऐसा कभी भी नहीं हुआ है कि किसी त्योहार पर दिन भर में एक बार भी बिजली गोल ना हुई हो। यहां तक की बीते कुछ सालों से रौशनी के पर्व दीपावली पर भी विद्युत विभाग वाले बिजली गोल करके अपनी ओर से त्यौहार को अंधेरे में धकेलने का प्रयास जरूर किया करते हैं।

Advertisement
Advertisement


जब बिजली गोल ना हुई हो। ऐसा तब है, जब मेंटेनेंस के नाम पर अलग से हर मोहल्ले में घंटों बिजली गुल कर लोगों को परेशान किया जाता है। बड़े त्योहार नवरात्रि की बात करें,तो नवरात्र के 9 दिनों में 1 दिन भी ऐसा नहीं गया है जब शहर के कुछ इलाकों में रोज दो चार बार बिजली गुल ना हुई हो। विशेषकर गोंडपारा फीडर वाले क्षेत्र में रहने वाले हजारों हजार उपभोक्ताओं को हर त्यौहार पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली गोलकर एक तरह से त्यौहार की सौगात दी जाती है। आज भी दशहरा का पर्व है। लेकिन अभी तक शहर के गोंडपारा फीडर को मिलाकर शहर के कई इलाकों में अभी तक तीन बार बिजली गुल हो चुकी है। जबकि अभी शाम और रात का पूरा समय बाकी है। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा दशहरे पर विशेष अंधकार का गिफ्ठ पेकेज दिया जा सकता है। इस स्थिति में कभी सुधार होगा, ऐसा लगता नहीं। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक प्रदेश में सरकारे बदल गईं। विद्युत विभाग के अधिकारी बदल गए।मगर बिलासपुर में हर दिन बिजली गुल होने का रवैया अभी तक जस का तस बना हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button