देश

मिथुन के दावे पर टीएमसी का पलटवार.. कहा.. मानसिक रूप से बीमार है बुजुर्ग कलाकार

(शशि कोन्हेर) : बंगाल में भाजपा नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा सत्तारूढ़ दल के 38 विधायकों के पार्टी के संपर्क में होने के दावे के बाद टीएमसी ने भी उनपर पलटवार किया है। टीएमसी के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने मिथुन को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए कहा- मैंने सुना है कि मिथुन चक्रवर्ती को कुछ दिन पहले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार थे, शारीरिक रूप से नहीं। समस्या यह है कि वह राजनीति नहीं जानते।

Advertisement

वहीं, टीएमसी की एक और राज्यसभा सदस्य दोला सेन ने भी निशाना साधते हुए कहा कि मिथुन चक्रवर्ती एक जाने-माने अभिनेता हैं। अभिनेता और कलाकार सपने देखना जानते हैं। हम आम जनता हैं। हम इतने विविध सपने नहीं देखते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए मिथुन को सभी सपने देखने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इससे पहले मिथुन ने बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह दावा कर बंगाल की राजनीति में हलचल बढ़ा दी कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। यही नहीं, उन्होंने कहा कि इनमें से 21 विधायक सीधे उनके संपर्क में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र प्रकरण का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि यह तो अभी म्यूजिक लांच है, फिल्म की धमाकेदार रिलीज तो अभी बाकी है।

Advertisement

मिथुन ने कहा कि यदि बंगाल में कल निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं तो भाजपा सत्ता में आ जाएगी। एक माह के भीतर दूसरी बार प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी विधायकों व नेताओं के साथ बैठक के बाद मिथुन ने कहा कि एक सुबह उठा तो टीवी पर देखा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बन रही है। यह महाराष्ट्र में हो सकता है तो यहां क्यों नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि 2021 में हुए विधानसभा चुनाव को जबर्दस्ती जीता गया था। मिथुन ने कहा कि भाजपा को एंटी मुस्लिम बताना साजिश है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर बोले कि यदि गलती की है तो सजा जरूर होगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button