देश

धरने पर बैठे सांसद मच्छरों से हुए परेशान, पूरी रात मच्छरों ने किया हलाकान…..

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – संसद के मानसून सत्र से निलंबित किए गए सांसदों ने विरोध शुरू कर दिया है। निलंबित किए गए सांसद 50 घंटे के धरने पर हैं। संसद से निलंबित किए गए 24 सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे हैं। धरना अलग-अलग शिफ्ट में दिया जा रहा है। बुधवार सुबह शुरू हुआ ये धरना शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।

बुधवार रात को शिफ्ट में कुछ सांसदों ने धरना दिया। इनमें टीएमसी के शांतनु सेन और डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई के संदोश कुमार, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीआरएस के रविचंद्र वद्दीराजू और डीएमके के सांसद शामिल हैं। धरने पर बैठे सांसदों को मच्छर भी खूब परेशान कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने एक वीडियो ट्वीट किया है। टैगोर ने वीडियो शेयर कर कहा कि धरन पर बैठे सांसदों को मच्छर परेशान कर रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। टैगोर ने अपने वीडियो को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भी टैग किया है। उन्होंने कहा कि कृपया भारतीयों के खून की रक्षा करें।

बता दें कि विपक्षी दल जीएसटी वृद्धि, महंगाई के अलावा कई मुद्दों को लेकर संसद में हंगामा कर रहे हैं। हंगामे के चलते लोकसभा के चार जबकि राज्यसभा के 20 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आसन के पास पेपर फेंके थे, जिसके बाद सभापति ने उन्हें राज्यसभा से निलंबित कर दिया।

निलंबित किए गए सांसदों में सुष्मिता देब, डॉ. शांतनु सेन, डोला सेन, मौसम नूर, शांता छेत्री, नदीमुल हक, अभीरंजन विश्‍वास, हमीद अब्‍दुल्‍ला, आर गिरिरंजन, एनआर एलांगो, एम षनमुगम, एस कल्‍याणसुंदरम और कनिमोझी, बीएल यादव, दामोदर राव दिवाकोंडा व रविहंद्रा वेद्दिराजू, एए रहीम व वी. शिवदासन और संतोष कुमार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button