रायपुर

संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से रुष्ठ जैन समाज ने रायपुर में निकाली विशाल मौन रैली.. राज्यपाल को दिया ज्ञापन, कई समाजों का समर्थन

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से रुष्ठ जैन समाज के लोगों ने आज राजधानी रायपुर में विशाल मौन जुलूस निकाला और राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इस मौन जुलूस में शामिल होने के लिए रायपुर के अलावा बालोद गुंडरदेही राजनांदगांव दुर्ग-भिलाई जगदलपुर धमतरी नगरी महासमुंद सरायपाली राजिम बिलासपुर रायगढ़ कोरबा मुंगेली अकलतरा अहिवारा और पाटन समेत विभिन्न स्थानों से पहुंचे जैन समाज के लोगों ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement

दादाबाड़ी प्रांगण से निकले इस मौन जुलूस की अगुवाई गुरु भगवंता कर रहे थे। समाज की ओर से एक 12 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट की और उनसे जैन समाज के संतों के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जैन समाज के लोगों ने इसके विरोध में आज दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकाने बंद रखीं।

Advertisement

जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से भेंट कर जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग की। समाज के लोगों ने महामहिम राज्यपाल को बताया कि जैन संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से समाज के लोग काफी आहत हैं।

Advertisement

इस मौन प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स,अग्रवाल समाज,गुजराती समाज,महेश्वरी समाज,कायस्थ समाज,सिख समाज के सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है। मौन प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद,सनातन धर्म प्रमुख सहित सर्व समाज के लोग भीश शामिल रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button