छत्तीसगढ़

काम के बदले पैसे लेने के मामले में पटवारी निलंबित….

Advertisement

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार-भाटापारा में एक पटवारी को निलंबित किया गया है। पटवारी का काम के बदले पैसे लिये जाने का विडियो सोशल मिडिया वायरल हुआ था। जिसके बाद महेत्तर लाल नवरंग पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन आदेश अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ने जारी किया है।

Advertisement
Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ ने कहा है कि महेत्तर लाल नवरंग पटवारी हल्का नं. 14 ग्राम बांसउरकुली तहसील बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. के संबंध में उनके द्वारा काम के बदले पैसे लिये जाने का विडियो सोशल मिडिया वायरल होना एवं बिना पैसे लिये कोई काम नहीं करना चाहे वह नक्शा, खसरा, बी-1 आय व जाति, निवास प्रमाण पत्र या फिर फौती नामांतरण के लिए हो बिना पैसे लिये कोई काम नहीं किया जाता है।

Advertisement

उक्त संबंध में उनसे मोबाइल से संपर्क करने पर बताया गया कि वे अपने पुत्र के विवाह कार्यक्रम में दिनांक 05.07.2021 से 08.07.2021 तक अवकाश में हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है कि महेत्तर लाल नवरंग पटवारी द्वारा संबंधित किसान से पैसा लिया जा रहा है।

Advertisement

उपर्युक्तानुसार मामला अत्यंत गंभीर एवं जांच का होने के कारण महेत्तर लाल नवरंग पटवारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 7 ( 4-1 ) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

महेत्तर लाल नवरंग का निलबंन अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय (कानूनगो शाखा) बिलाईगढ़ होगा। नवरंग को निलबंन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button