छत्तीसगढ़

टीआई  के खिलाफ  आरक्षक ने  लगाया…जातिगत गाली गलौज और मारपीट का आरोप

(हेमन्त पटेल) :  जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना प्रभारी के खिलाफ आरक्षक ने  जाति गत गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत अजाक थाना में दर्ज की है। इस मामले में अजाक डीएसपी ने आरक्षक का डाक्टरी मुलाहिजा के लिए भेज दिया है और मामले की जांचने बाद कारवाई का भरोसा दिया।

रविवार की रात साढ़े सात बजे आरक्षक मनोज सारथी एडिशनल एसपी के वाहन चलाकर अपने घर वापस लौट रहा था ,तभी 10 हजार जमानत राशि लेने मनोज कोतवाली  थाना पहुंचा और अपना पैसा लेकर कोतवाली थाना के सामने पहुंचा था और 3 अन्य आरक्षकों के साथ बात करने लगा ।तभी  टीआई उमेश साहू ने उन्हें गाली गलौच करते हुए अपमानित किया।उन्होंने अपना परिचय और आरक्षक होने की भी जानकारी दी जिसके बाद थाना प्रभारी उमेश साहू ने जाति गत गाली देते हुए अपमानित किया और एएसआई कमलेश मिश्रा ने गाली देते हुए हाथापाई  भी की ।


इतना ही नही विरोध करने पर उसे वसूली करने आने का आरोप लगाया,इस बीच मनोज सारथी की पत्नी भी थाना पहुंच गई ,और दोनो को टी आई उमेश साहू ने जिला अस्पताल में डाक्टरी मुलाहिजा भी कराया  और पति पत्नी को रात 12 बजे जिला अस्पताल में छोड़ कर आ गए।थाना प्रभारी के इस बरताव की शिकायत आरक्षक ने अजाक थाना और अजाक डीएसपी से की और कारवाई की मांग की।

इस मामले में अजाक थाना के डीएसपी ने बताया की आरक्षक ने लिखित आवेदन दी है और थाना प्रभारी और एएसआई द्वारा  हाथापाई कर् जातिगत गाली देने की शिकायत की है ,शिकायत के आधार पर आरक्षक का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया है ,डाक्टर की रिपोर्ट और अन्य तथ्यो के आधार पर कारवाई की जायेगी।

पुलिस विभाग के कर्मचारी द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ की गई शिकायत के बाद थाना में हड़कंप मच गया है और रविवार की रात आरक्षक के साथ  हुए मारपीट के मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है ।मामले की अनुसूचित जाति कल्याण थाना में की गई है ,अब इस मामले की वास्तविकता  की जांच के लिए थाना जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button