देश

स्वाति मालीवाल मामले में, सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे DCP और SHO….

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है। दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची। एडिशनल डीसीपी अंजिथा चेपियाल और सिविल लाइंस थाने के एसएचओ केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज गायब है। उनका कहना है कि सीएम आवास से उन्हें सीसीटीवी का डीवीआर भी नहीं मिला था।

Advertisement
Advertisement


स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना के कुछ कथित वीडियो सामने आए थे। हालांकि, स्वाति मालीवाल का भी कहना है कि उनके साथ हुई पूरी घटना का वीडियो गायब है और उसे डिलीट किया गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पुलिस इस परे मामले में सबूतों से छेड़छाड़ से संबंधित धारा भी जोड़ सकती है।

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले 17 मई को भी दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के गर पहुंची थी। 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री के घर आई थी। नॉर्थ दिल्ली की एडिशनल डीसीपी, दो इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम सीएम के घर पर पहुंची थी। यहां कुछ देर तक रुकने के बाद टीम वापस चली गई थी।

Advertisement

दरअसल 13 मई को आप सांसद औऱ दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल के घर आई थीं। उनका आरोप है कि सीएम केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने सीएम आवास के अंदर उनके साथ काफी मारपीट की थी। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने बाद में पुलिस से शिकायत की थी। स्वाति मालीवाल का दावा है कि इस मारपीट की वजह से उन्हें काफी चोट आई है। दिल्ली पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि यह सब कुछ बीजेपी की साजिश है। केजरीवाल ने कहा था कि आज उन्होंने बिभव कुमार को जेल भेज दिया और अब बीजेपी कह रही है कि वो जल्द ही आप सांसद राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को जेल भेज देंगे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का ऐलान भी किया था। हालांकि, पुलिस ने सीएम केजरीवाल को बीजेपी मुख्यालय की तरफ जाने की इजाजत नहीं दी। आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। वो सड़क पर बैठ कर बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नजर आए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button