गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये होगा जनदर्शन का आयोजन….

Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के परिपालन में जिला स्तर तथा अनुविभाग स्तर पर सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी अपने कार्यालय में समय प्रातः 11:30 से 01:30 बजे तक आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे । इसके अतिरिक्त पूर्वानुसार कार्यालय में उपलब्ध रहने पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे । थाना / चौकी प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र में सप्ताह में 02 दिवस एवं शहरी क्षेत्र में सप्ताह में 01 दिवस चलित थाना / अभिव्यक्ति कार्यक्रम / तुंहर पुलिस तुंहर दुवार कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे । इस हेतु सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना चौकी पु.स. के . के प्रभारीगण पृथक से रजिस्टर का संधारण करेंगे । संबंधित अधिकारी संधारित किये जाने वाले रजिस्टर का प्रमाणीकरण कर प्रति जनदर्शन दिवस पर किये गये आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी इस रजिस्टर में दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे । दिवसवार जनदर्शन हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रत्येक मंगलवार को , अति . पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में प्रत्येक बुधवार को, उप पुलिस अधीक्षक प्रत्येक गुरुवार को , अनु . अधि . पुलिस ( गौरेला ) प्रत्येक शुक्रवार को, अनु . अधि . पुलिस ( मरवाही ) प्रत्येक शनिवार को अपने कार्यालय में सुनवाई हेतु उपस्थित रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button