गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

जिले में ओले के साथ हुई जोरदार बारिश, फसल बर्बाद होने से किसानों की बढ़ी चिंताएं….

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। GPM जिले में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश हुई है। अचानक हुई ओलावृष्टि और जोरदार बारिश की चपेट में आकर अधिकांश किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। इससे किसानों को खुद के बर्बाद होने का डर सताने लगा है। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक ने लगी है।

Advertisement

दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कई कोटमी, दमदम गोढा, साल्हेकोटा के साथ कई इलाकों में लगभग आधे घंटे की तेज बारिश के साथ ओले गिरे। हां समय बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेत में खड़ी फसल लगभग बर्बाद हो गई तो वहीं आम की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम की इस डरावनी करवट के कारण जिले की बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। हम आपको बता दें की गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इस समय खेतों में टमाटर, लौकी, भिंडी बरबट्टी, गवार फली, धान, गेंहू, उड़द, मूंग, जैसी कई फसलें लगी हुई हैं।

Advertisement

जिनको काफी नुकसान पहुंचा है। अगर गेहूं की फसल की बात करें तो अभी गेहूं की फसल कुछ किसानों के खेतों मौजूद है। तो कहीं किसानों के कोठार आंगन में गेहूं की फसल रखी पड़ी हुई है। फसलों की इस बर्बादी से किसानों के भी बर्बाद होने के आसार हैं। कायदे से जिले के मरवाही और सकोला तहसील के जिन क्षेत्रों में भयंकर ओलावृष्टि हुई है वहां नुकसानी का आकलन कर मुआवजा दिलाने की पहल अविलंब शुरू की जानी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button