बिलासपुर

बिल्हा, बोदरी में शांति पूर्ण ढंग से लोकसभा निर्वाचन का मतदान हुआ सम्पन्न….

Advertisement

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/बिल्हा।बोदरी नगर पंचायत बोदरी क्षेत्रान्तर्गत कुल 6 स्कूल भवनों में 15 मतदान केन्द्र बनाये गये। जहां शांति पूर्ण ढंग से लोकसभा निर्वाचन का मतदान हुआ सम्पन्न, मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को देखकर मतदाताओं के खिले चेहरे। आज दिनांक 07.05.2024 को नगर पंचायत बोदरी के कुल 15 मतदान केन्द्र जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला बोदरी में 03 मतदान केन्द्र, शासकीय कन्या शाला, चकरभाठा में 04 युवा मतदान केन्द्र जिसमें से 01 संगवारी मतदान केन्द्र (पिंक बुथ), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम, चकरभाठा में 04 मतदान केन्द्र जिसमें से 02 संगवारी मतदान केन्द्र (पिंक बुथ), शासकीय प्राथमिक शाला, अचानकपुर में 02 मतदान केन्द्र एवं भाठापार व डड़हा में एक-एक मतदान केन्द्र बनाये गये थे।

Advertisement
Advertisement

सभी मतदान केन्दों में साफ-सफाई के साथ टेंट, सेल्फी जोन, पीने का पानी, स्वच्छ शौचालय तथा गर्मी से राहत दिलाने हेतु रसना (सरबत), जलजीरा की व्यवस्था की गई थी। साथ ही दिव्यांग जनों हेतु लाने ले जाने हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था व दिव्यांग रथ की व्यवस्था एवं बुजुर्गों हेतु सियान रथ की व्यवस्था की गई थी। समस्त मतदान केन्द्रों में वेब कैमरे की व्यवस्था की गई थी। जिससे मतदान केन्द्र के अंदर तथा बाहर निगरानी रखी जा सके। मतदान कर्मियों के मतदान केन्द्र पर आने पर मितानिनों एवं निकाय के महिला कर्मचारियों द्वारा तिलक व पुष्प छिड़कर स्वागत किया गया। साथ ही मतदान कर्मियों व सुरक्षा दल हेतु भोजन की व्यवस्था किया गया था।

Advertisement

निकाय द्वारा लगाये गये सेल्फी पॉइंट में नव युवाओं तथा मतदाताओं में सेल्फी लेने हेतु उत्साह दिखा व मतदाताओं द्वारा जमकर सेल्फी लिया गया। चुनाव को शांति पूर्ण व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एक दिन पूर्व ही नगर पंचायत बोदरी की सी.एम.ओ. श्रीमती भारती साहू व निकाय के कर्मचारी गण लगे हुए थे एवं मतदान दिवस में मतदान केन्द्रों का सुबह से पुनः निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने हेतु पूरे नगर पंचायत बोदरी के कर्मचारी गण दिनभर लगे रहे। शाम को मौसम खराब होने पर थोड़ी अव्यवस्था जरूर हुई लेकिन नगर पंचायत बोदरी के समस्त कर्मचारियों के द्वारा बारिश में भीगते हुए सारी व्यवस्था फिर से सुचारू रूप से कि गई और नगर पंचायत बोदरी में शत्-प्रतिशत मतदान कराया गया।

Advertisement

नगर पंचायत बोदरी के लोकसभा निर्वाचन के मतदान को सफल बनाने में एस.डी.एम बिल्हा, तहसीलदार बोदरी, नायाब तहसीलदार बिल्हा एवं बोदरी, सी.एम.ओ. बोदरी, बुथ प्रभारी विकास शुक्ला, सहायक बुथ प्रभारी योगेश चौहान, सुरेश सिहोरे, हेमू विश्वकर्मा एवं मूलभूत सेवा हेतु निकाय के समस्त कर्मचारीगण की अहम भूमिका रहीं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button