गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

जीपीएम जिले के जेल में कैदी से बुरी तरह मारपीट.. जेल प्रशासन 5 मिनट बात कराने का 500, 1000 और 15 सौ रुपए लूट रहा है.. मारपीट के मामले को भी दबाने का प्रयास, घायल की हालत बिगड़ी

(सुहैल आलम) : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  के जिला जेल में बंद कैदी के साथ को मारपीट का मामला सामने आया है। 15 दिन पूर्व हुए कैदी के पिटाई में हाथ फैक्चर हो गया था जिसे जेल प्रबंधन में दबाए रखा मामला बिगड़ते देख आज जिला अस्पताल इलाज के लाया लाया गया परंतु गंभीर चोट होने के कारण उसे सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर रिफर किया गया  है ,धारा 420 यानी धोखाधड़ी के विचाराधीन आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। साथ ही कैदी ने जेल प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया है कि परिजनों से मिलने के लिए रुपए की मांग की जाती है।

Advertisement


जेल में वर्चस्व और वसूली की लड़ाई को लेकर विचाराधीन कैदी की जमकर पिटाई हो गई, मामला 15 दिन पुराना है जब धारा 420 के तहत आरोपी विचाराधीन कैदी शिवकुमार को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में पेण्ड्रारोड जेल भेजा था जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने जेल प्रशासन पर कैदियों के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगाया कैदी का कहना था कि परिजनों से बात कराने , मुलाकात कराने का रेट जेल प्रशासन ने फिक्स कर रखा है 5 मिनट फोन से बातचीत करने का ₹500, 10 मिनट का 1000, 15 मिनट का 1500 फिक्स है ।

Advertisement
Advertisement
डॉ हेमंत तंवर

इतना ही नहीं जेल प्रशासन की बात ना मानने पर कैदियों की जमकर पिटाई होती है विचाराधीन कैदी शिवप्रसाद के आरोपों के अनुसार प्रहरी के पद पर पदस्थ फुलेश्वर साहू ने उसकी जमकर पिटाई की ।

Advertisement
कैदी शिवकुमार

Advertisement

प्लास्टिक के डंडे से हुई पिटाई के बाद कैदी का हाथ टूट गया पर मामला दबाए रखने के लिए जेल प्रशासन ने कैदी का इलाज नहीं कराया 15 दिन बाद हाथ में लगातार दर्द होने पर कैदी शिवकुमार को जिला अस्पताल लाया गया ।

ओमप्रकाश जेल प्रहरी

जहां एक्स-रे के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया क्योंकि  चोट 15 दिन पुरानी है जिसकी वजह से मामला गंभीर हो सकता है मामले में जेल प्रशासन से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक सामने नहीं आया है वही इस पूरी घटना ने जेल के अंदर चल रहे गड़बड़ झाले को सामने ला दिया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button