बिलासपुर

अब रेलवे ने आम आदमियों के लिए खोला कौन सा गेट..!!

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर रेलवे स्टेशन का वीआईपी गेट नंबर 2 मंगलवार से प्रवेश के लिए खोल दिया गया। इसमें प्रवेश से पहले भी यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट और आवश्यक दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है। शुरू में वीवीआईपी और वीआईपी को ही प्रवेश देने की बातें कहि जा रही हैं । 22 मार्च 2020 को देशभर में लॉकडाउन होने के साथ ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए थे।

Advertisement
Advertisement

एक साल बाद जब ट्रेनें शुरू हुईं तो सिर्फ दो ही गेट 3 और 4 को ही खोला गया था। इसमें 3 नंबर गेट से प्रवेश और 4 नंबर गेट को यात्रियों के बाहर निकलने के लिए रखा गया। अब जबकि धीरे-धीरे ट्रेनों की आवाजाही बढ़ रही है तो यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। एक नंबर गेट निर्माण की वजह से बंद है। कटनी रूट की ट्रेनें पकड़ने के लिए यात्रियों को 3 नंबर गेट से पैदल प्लेटफार्म नंबर 6, 7 व 8 तक जाना पड़ता है। यह काफी लंबा पड़ता है। ऐसे ही ज्यादातर ट्रेनें इन्हीं प्लेटफार्म पर आकर समाप्त होती है उनके यात्रियों को बाहर निकलने के लिए प्लेटफार्म के नागपुर एंड से हावड़ा एंड तक चलकर जाना पड़ता है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने 2 नंबर वीआईपी गेट को खोलने का निर्णय लिया है ताकि प्लेटफार्म पर प्रवेश के दौरान यात्रियों को किसी तरह से परेशानी न उठानी पड़े।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button