बिलासपुर

बिलासपुर के रेलवे प्लेटफार्म पर दो गांजा तस्कर पकड़ाए…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे स्टेशन बिलासपुर में प्लेटफार्म न 01 चाईल्ड लाईन के सामने गांजा की तस्करी करते दो युवकों की गिरफ्तारी नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, पुलिस अधीक्षक महोदय रेल रायपुर के द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देश प्राप्त होने पर जीआरपी थाना बिलासपुर में दिनांक 08/08/2022 को मुखबिर सूचना मिला कि प्लेटफार्म नं 01 चाईल्ड लाईन कार्यालय के सामने रेलवे स्टेशन से दो व्यक्तियों के पास से कमशः 02 पीठु बैग में मादक पदार्थ गांजा लेकर बिलासपुर से अनूपपुर की की ओर जाने के लिये टिकिट लेकर प्लेटफार्म नं 01 पर सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ बताये हुलिये अनुसार रेलवे स्टेशन बिलासपुर प्लेटफार्म नं 01 लाईल्ड लाईन कार्यालय के सामने गये।

उक्त बताये हुलिये के व्यक्तियों द्वारा पुलिस को आते देखकर भागने के प्रयास करने पर हमराह स्टॉफ के घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ करने पर कमशः पहले ने अपना नाम नंदकिशोर पिता सीताराम उम्र 23 साल पता टुरीडेयुल थाना कंतमाल , जिला बौद्ध ( उडिसा ) तथा दुसरे ने अपना नाम समीर दीगाल पिता बुड् दीगाल उम्र 30 साल , बोउपोंगा थाना गोछापोंडा , जिला कंघमाल ( उड़ीसा ) का रहने वाला बताया साथ ही उनके पास रखे दोनों पीठु बैग की तलाशी ली गई जिसमें से आरोपी नंदकिशोर के पास से एक पीठु बैग काला रंग के अंदर 03 पैकेट में कुल वजनी 05 किलोग्राम कीमती 25000 / रू एवं आरोपी समीर दीगाल के पास रखे काला कत्था रंग के पीठु बैग के अंदर 02 पैकेट में कुल 04 किग्रा . गांजा कीमती 20,000 / रू का कुल वजनी 09 किलोग्राम गांजा जूमला कीमती 45000 / रू का मौके से बरामद किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर अपराध क्रमांक 35/2022 , धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् गिर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इस संपुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हरीश शर्मा प्रआर 364 विश्वनाथ चक्रवर्ती , आर 190 केशव घृतलहरे , आर 257 राजा दुबे , आर 479 लक्ष्मीनारायण कश्यप तथा आरपीएफ उपनिरीक्षक ए.के. मिंज उपनिरीक्षक एस बी . द्विवेदी एवं आरपीएफ आर ० नीरज कुमार की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button