देश

अब नहीं बच पाएंगे ओटीपी से ठगने वाले, बनाया जा रहा है यह खास प्लान..

Advertisement

गृह मंत्रालय, एसबीआई कार्ड और टेलीकॉम ऑपरेटरों ने साइबर धोखाधड़ी और फिशिंग हमलों के बढ़ते खतरे से निपटने के व्यापक प्रयास के तहत धोखे से हासिल हुए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के बारे में चेतावनी देने प्रक्रिया बनाने की रणनीति पर काम करना शुरू किया है।

Advertisement
Advertisement

जानकारों के मुताबिक, एक खास समाधान का परीक्षण किया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक के पंजीकृत पते के साथ-साथ उसके सिम की जियो लोकेशन और ओटीपी किस जगह पर मंगवाया गया है, इसका मिलान किया जाएगा। इनके बीच किसी भी तरह का अंतर पाए जाने पर ग्राहक को संभावित फिशिंग हमले के बारे में सचेत किया जा सकता है।

Advertisement

खबरों के मुताबिक, यह समाधान अभी तैयार किया जा रहा है लेकिन योजना के मुताबिक दूरसंचार कंपनियों की मदद से ग्राहक का डाटाबेस जांच कर ही ओटीपी को भेजा जाएगा।

Advertisement

हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने धोखाधड़ी से निपटने के लिए किसी भी डिजिटल भुगतान लेनदेन के लिए प्रमाणीकरण के एक अतिरिक्त जांच किए जाने पर जोर दिया था, लेकिन धोखेबाज बैंक ग्राहकों को गुमराह करके ओटीपी चुराने या धोखाधड़ी के माध्यम से ओटीपी को अपने डिवाइस पर दोबारा भेजने के हथकंड़े तैयार कर चुके हैं।

मामले से जुड़े अधिकारी के मुताबिक, रणनीति के तहत दो विकल्पों पर काम किया जा रहा है, ओटीपी की डिलीवरी की जगह और ग्राहक के सिम की लोकेशन में किसी तरह का अंतर मिलने पर या तो डिवाइस पर अलर्ट पॉपअप किया जा सकता है या भेजे गए ओटीपी को पूरी तरह से ब्लॉक किया जा सकता है।


मोबाइल से पैसे उड़ाने के खेल में ओटीपी अहम रोल अदा करता है। कस्टमर केयर एंजेंट और दोस्त बनकर ओटीपी हासिल करके ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है।

साथ ही कई बार सिम बंद होने, बैंक अकाउंट बंद होने और बिलजी कनेक्शन कटने का डर दिखाकर केवाईसी अपडेट के नाम पर ओटीपी फ्रॉड किया जाता है। इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड को सबसे ज्यादा चीन, कंबोडिया और म्यांमार से अंजाम दिया गया है।


अगर आपके साथ ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो सबसे पहले आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए। आपको अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित करके तुरंत इस फ्रॉड की सूचना देनी चाहिए और अपने कार्ड या खाते को ब्लॉक करवाना चाहिए ताकि आपके खाते से और रकम चोरी न हो सके।

इसके बाद आपको तुरंत इसकी ऑनलाइन शिकायत करनी चाहिए जो आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसकी तीसरी शिकायत पुलिस थाने जाकर साइबर क्राइम सेल में करनी चाहिए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button