छत्तीसगढ़बिलासपुर

शराब के नशे में अश्लील गाली गलौज करने वाले परिजन की हत्या कर, चुपचाप अंतिम संस्कार करने के आरोपी मां बेटे गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। अपनी पत्नी और पुत्र को शराब के नशे में बुरी तरह गाली गलौज करने वाले व्यक्ति पर भड़के पुत्र और पत्नी ने मार मार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बिना किसी को बताए चुपचाप मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी। लेकिन पुलिस ने पूरा मामला खोज निकाला और उसके हस्तक्षेप से आरोपी पकड़े गए।

Advertisement

पुलिस ने आज मामले की छानबीन के पश्चात मृतक की पत्नी और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सुनील यादव पिता स्वर्गीय दिलहरण यादव नजर पारा सिरगिट्टी के द्वारा 1 अक्टूबर को सिरगिट्टी थाना में उपस्थित होकर अपने पिता दिलहरण यादव वल्द जेठू राम यादव की अचानक मौत की सूचना दी गई।

Advertisement
Advertisement

इस पर सिरगिट्टी पुलिस ने 174 जाब्ता फौजदारी कायम कर जांच में गवाह मार्ग पंचनामा कार्रवाई तथा पीएम रिपोर्ट आदि को तलाशना शुरू किया। पुलिस को शुरू से ही शक था कि यह मामला सामान्य मौत का नहीं होगा। कोई न कोई संदिग्ध बात जरूर है। और जब पुलिस ने मामले की पतासाजी की।

Advertisement

तो साफ नजर आया कि नजर पारा सिरगिट्टी में रहने वाला दिलहरण यादव हर हमेशा अपने पुत्र रोशन यादव और उसकी मां रामायण बाई के साथ गाली गलौज किया करता था इससे तंग आकर 30 सितंबर को शाम मां बेटे के द्वारा उसे मारपीट कर बुरी तरह बेहोश कर दिया गया और इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस पर इस पर घटना के संबंध में किसी को न बताते हुए 1 अक्टूबर को मृतक के चुपचाप दाह संस्कार की तैयारी कर रखी गई।

Advertisement

लेकिन सिरगिटटी पुलिस के आगे इनकी एक दाल न गली। और पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए 12 नवंबर को मृतक के पुत्र रोशन यादव उर्फ छोटू पिता दिल हरण यादव तथा मृतक की पत्नी रामायण बाई पति दिलहलाल यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। इस प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल प्रधान आरक्षक शोभित केवट आरक्षक शशिकांत जायसवाल अशफाक खान संजय यादव अनीता भगत और प्रीति शर्मा की अहम भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button