अम्बिकापुर

असाक्षरों को साक्षर बनाये : सिंह देव


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर– (सरगुजा) – विद्या दान सर्वोपरि है इंसान ज्ञान के बलबूते सबकुछ जानता और समझता है। मौजूदा वक्त में शिक्षा निहायत जरूरी है आप अपने आसपास के असाक्षर महिला पुरुष को विद्या दान करके साक्षर बना सकते हैं। उपरोक्त बातें साक्षरता सप्ताह समापन के मौके पर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने 14 सितंबर दिन बुधवार को जंप सभा कक्ष में आयोजित पढव कतकों बेर-कोनो मेर — विषयक संगोष्ठी में उपस्थित नवसाक्षर जनसमूह एवं अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा। साथ ही इस संबंध में सभी को शपथ भी दिलाई।

Advertisement


आयोजित प्रोग्राम में महिला साक्षरता सशक्तिकरण के ओर बढ़ते कदम पर व्याख्यान दिये गये महिलाओं को जागरूक किया गया। सभी के लिए शिक्षा के आयामों पर विधिक साक्षरता, चुनावी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गई।
दरअसल सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर 8 सितंबर अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से आरंभ होकर हिंदी दिवस 14 सितम्बर तक चला। इस साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए पहले दिन शिक्षण संस्थानों में साक्षरता रैली दूसरे दिन साक्षरता संगोष्ठी परिचर्चा तीसरे दिन संस्थानों में साक्षरता कार्यक्रम चौथे दिन नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम पांचवें दिवस नवभारत साक्षरता के तहत प्रतियोगिता छठवें दिन चित्र देखो और लिखो प्रतियोगिता सातवें दिन सम्मान एवं सामूहिक संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए गए । समापन सत्र के मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि– साक्षरता सप्ताह का मकसद सभी वर्गों का ध्यान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की ओर केंद्रित एवं आकर्षित करना है।

Advertisement
Advertisement


विकासखंड परियोजना अधिकारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि -आप अपने आसपास के असाक्षर लोगों को शिक्षित करें जिससे वे भी समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें। समापन समारोह में सुनील कुमार, बबलू कुमार ,अजय केरकेट्टा, रामभरोस सिंह, दीपक सिंह, सुंदरी बाई ,मनिका राजवाड़े, बिंदु, संदीप, तुलेश्वर सिंह, लोकेश्वर सिंह, प्रिया यादव, परमान राजवाड़े, भानुप्रताप, योगेश कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र राय, मोहन लाल राजवाड़े राम गोपाल चौधरी ,राम सुजान एसडीओ दिलीप मिज , कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज, पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा सहित ग्राम पंचायतों के सचिव तथा नवसाक्षर उपस्थित रहे। इस दौरान सुआ तथा सैला नृत्य का प्रदर्शन नवसाक्षरों द्वारा किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button