छत्तीसगढ़

रेलवे कॉलोनी में अखंड हरी नाम संकीर्तन का आयोजन 11 से..

Advertisement

(रामप्रसाद गुप्ता) मनेन्द्रगढ़। वर्ष 1970 से संचालित अखंड श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में इस वर्ष भी रेल्वे कालोनी मनेन्द्रगढ़ में 11मई 2024 शनिवार प्रातः 06:30 बजे से आरम्भ होगा. विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर अखंड श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति के सदस्यों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है.

Advertisement
Advertisement

अखंड श्री श्री हरिनाम संकीर्तन की 55 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रेल्वे कालोनी मनेन्द्रगढ़ में उत्साह पूर्वक मनाई जायेगी. नियत कार्यक्रम के अनुसार 10 मई शुक्रवार को रात्रि 09:00बजे वैदिक परम्परा के अनुसार अधिवास पूजन होगा.

Advertisement

आयोजन के अगले दिन 11 मई शनिवार को प्रातः 06:30बजे से 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन ” हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे,हरे राम हरे राम,राम राम हरे हरे का संकीर्तन का शुभारम्भ होगा. यह संकीर्तन लगातार 72 घंटे तक अखंड रूप से चलेगा.

Advertisement

इसके उपरांत 14मई 2024मंगलवार को प्रातः 06:30 बजे समापन होगा. इसी दिन रात्रि 08:30 बजे महोत्सव एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस अखंड हरि नाम संकीर्तन मंडली तथा परिचालन समिति में श्री श्री मामा भांजा नित्यानंद संप्रदाय कोलकाता, श्री श्री सन्यासी मंडल भद्राचार्य संप्रदाय आरागाही, श्री श्री गौरिया संप्रदाय तातापानी, श्री श्री वासुदेव संप्रदाय पन्ना सतना एवं श्री श्री निताई गौर संप्रदाय बलरामपुर के भक्त विशेष रूप से शामिल होते हैं. आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म अनुरागी जनों से श्री अखंड हरी नाम संकीर्तन में सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button