पुलिस ने दी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों जानकारी
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर– (सरगुजा) महकमा के पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी उपपुलिस अधीक्षक यातायात अम्बिकापुर के दिशा निर्देश पर साल 2023 सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। लिहाजा इस मकसद को लेकर 11 जनवरी को थाना लखनपुर पुलिस द्वारा नीतीश शैक्षणिक संस्थान नेहरू बाल मंदिर एवं बालिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में प्रशिक्षु डीएसपी डा0 प्रशान्त देवांगन थाना प्रभारी के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के मौजूदगी में बाकायदा यातायात नियमों की जानकारी एवं यातायात नियमों के पालन करने समझाइश दिया गया । यातायात नियम के तहत दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने ,दोपहिया में तीन सवारी नहीं बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने बिना लाइसेंस एवं नाबालिग को वाहन नहीं चलाने की मश्वरा दी गई । यातायात जागरूकता अभियान के तहत अभिव्यक्ति ऐप हिम्मत कार्यक्रम ऑनलाइन ठगी तथा साइबर ठगी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया । आयोजित कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक अनिल कामरे, शिव शंकर आरक्षक दशरथ राजवाड़े देवेंद्र सिंह रामप्रसाद सक्रिय रहे।