देश

किसिंग वीडियो हुआ वायरल, 8 स्टूडेंट पुलिस की हिरासत में

(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक के मेंगलुरू में दो कॉलेज स्‍टूडेंट्स के किसिंग के वायरल हुए वीडियो ने 8 स्‍टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सेंट एलॉयसियस कॉलेज के आठ स्‍टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया है ओर जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह वीडियो करीब छह माह पहले फिल्‍माया गया था लेकिन हाल ही में अपलोड किया गया है।

Advertisement

इस किसिंग वीडियो में नजर आ रही लड़की ने पुलिस में की गई शिकायत में यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है जिसके बाद इन किशोरों को आरोपित किया गया. यह लड़की वीडियो में नजर आ रही दो लड़कियों में से एक है, वीडियो को कथित तौर पर मेंगलुरू में लाइट हाउस हिल रोड के करीब एक अपार्टमेंट में फिल्‍माया गया था. 

Advertisement
Advertisement

लड़की ने पुलिस को बताया है कि वह उस अपार्टमेंट के लड़कों को जानती थी और उनमें से एक के साथ उसके शारीरिक संबंध थे .लड़की ने बताया कि दूसरे लड़के इस वीडियो का इस्‍तेमाल कर उसके ब्‍लैकमेल कर रहे थे. आरोपियों में एक 17 साल का किशोर भी शामिल हैं जिसमें वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जानकारी के अनुसार, ये छात्र फरवरी में एक अपार्टमेंट में एकत्रित हुए थे और किस जाहिर तौर पर ‘ट्रुथ आर डेयर’ गेम का हिस्‍सा था।

Advertisement

वीडियो में एक लड़के और एक लड़की को दिखाया गया था, दोनों यूनिफार्म में किस करते नजर आ रहे हैं जबकि दोस्‍त उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, उसकी जांच में खुलासा हुआ है कि आठों लड़कों ने इस दौरान ली गई वीडियो क्लिप्‍स का इस्‍तेमाल कर दो लड़कियों का कई बार यौन उत्‍पीड़न किया

Advertisement

राज्‍य के पुलिस कमिश्‍नर एन शशि कुमार ने कहा कि हम जांच को तार्किक अंत तक लेकर जाएंगे. कॉलेज प्रबंधन को स्‍टूडेंट्स की गतिविधियों  पर  निगरानी रखनी चाहिए और गंभीर अनुशासनहीनता और कदाचार के के ऐसे मामले पुलिस की जानकारी में लाना चाहिए।

POCSO और आईटी एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत तीन अलग केस भी इन 8 स्‍टूडेंट्स के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. पुलिस का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन को इस घटना के बारे में पता था लेकिन उसने इसकी जानकारी नहीं दी.  

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button