जांजगीर-चाम्पा

15 घंटे बाद मिला…नाले में बहे बच्चे का शव.. मामला जांजगीर-चांपा जिले का

(हेमंत पटेल) : जांजगीर-चाम्पा – जांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव के नाला में बहे बालक की लाश बरामद कर ली गई है,एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल से 1 किलो मीटर दूर बच्चे का शव 15 घंटा बाद बरामद कर लिया है।

नवागढ़ थाना के कटाउद गांव में 11 साल का यस मनु बंजारे अपने साथियों के साथ कांजी नाला नहाने गया था,और शबरिया डेरा के पास नाला के तेज बहाव में नहा रहा था ,सभी दोस्त नहाने में जुटे हुए थे तभी यश मनु कांजी नाला के तेज बहाव में बह गया,और उसके साथियों ने उसकी तलाश शुरू की ,और काफी तलाश के बाद भी यश मनु का पता नही चलने पर परिजनों को घटना की सूचना दी ,अपने बच्चे को नाला में बहने की खबर सुनने के बाद परिजनों के साथ गांव के लोग नाले में घंटो तलाश करते रहे और शाम को नवागढ़ पुलिस को घटना की सूचना दी।

कंजी नाले के तेज बहाव में बहा 11 साल के बच्चें के बहाने की सूचना के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरी की टीम बुलाई गई, शुक्रवार की शाम गोताखोरों की टीम मौके में पहुंच कर नाले में बच्चे की तलाशी शुरू कर दी थी ,लेकिन अंधेरा होने की वजह से कल रेस्क्यू रोकना पड़ा था और आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीम मौके में पहुंची और 15 घंटे बाद कांजी नाला में 1 किलो मीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया।

नवागढ़ से शिवरीनारायण जाने के रास्ते में है कांजी नाला,बरसात में हमेशा ही कांजी नाला का जल स्तर बढ़ जाता था,और लोगो को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था इसलिए शासन ने कांजी नाला के पुल से काफी ऊंचाई पर नया पुल का निर्माण करा दिया है और उसी रोड से लोग आना जाना करते है ,लेकिन गांव के लोग अभी भी पुराने पुल के ऊपर जाकर नाला के तेज बहाव में नहाते नजर आ जाते है।

नाले में बहे बच्चे का नाम यश मनु बंजारे पिता सुमन बंजारे उम्र 11 साल सरस्वती शिशु मंदिर कटौद का छात्र है मृतक बालक यश मनु बंजारे, घर पर पसरा सन्नाटा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button