जांजगीर-चाम्पा

पुलिस को दो गाड़ियों में मिले 1करोड 80 लाख 17960 के सोने चांदी के जेवर

(शशि कोन्हेर के साथ सीता टण्डन) : प्रदेश के विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में वाहनों की सघन चेकिंग के साथ ही सतर्कता बरतने के जोरदार परिणाम मिल रहे हैं। आज जांजगीर-चांपा जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो गाड़ियों से एक करोड़ 80 लाख 17960 रुपए के सोने चांदी के कीमती जेवर बरामद करने में सफलता मिली है।

Advertisement

जांजगीर चांपा पुलिस के द्वारा कोरबा रोड में चांपा क्षेत्र के हथनेवरा के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चार पहिया वाहन सीजी एएच 9540 में पुराना कॉलेज रोड चांपा के रहने वाले 44 वर्षीय शंकर लाल सोनी के कब्जे से उसके बैग में रखें 509 ग्राम सोने के जेवर (10 ग्राम पन्नी) और 32 किलो किलो 643 ग्राम (10 ग्राम पन्नी) चांदी के जेवर जप्त किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

वही वही एक अन्य चार पहिया वाहन सीजी ए एल 5338 में स्टेशन रोड चांपा के रहने वाले सौरभ कुमार शराब के कब्जे से 1 किलो 812 ग्राम सोने के जेवर और 40 किलो 572 ग्राम चांदी के जेवर जप्त किए गए। इसके संबंध में उक्त दोनों से पूछताछ कर सोना चांदी की रकम रखने के संबंध में पूछने पर कोई वैध दस्तावेज अथवा बिल आदि प्रस्तुत नहीं करने के कारण संदेह के आधार पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जेवर जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की पूरी रिपोर्ट कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जीएसटी विभाग को भेजते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button