जांजगीर-चाम्पा

जब विनय अग्रवाल शिवरीनारायण के शबरी पुल से महानदी में कूदा था…….तो उड़ीसा के भुनेश्वर में जीवित कैसे पहुचा…? कौन बताएगा इसका रहस्य..!

(हेमंत पटेल) : जांजगीर-चाम्पा – जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण से लापता हुआ 45 वर्षीय व्यापारी विनय अग्रवाल आखिरकार 24 घंटे बाद मिल चुका है,कल सुबह मछली को दाना देने के नाम से महानदी की ओर निकला युवक अचानक लापता हो गया था वही उसकी बाइक नदी किनारे पुल में गिरी मिली थी जिसके बाद दिन भर उसे पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ महानदी में छानती रही मगर सफलता हाथ नही लगी, व्यापारी के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हो चुका था मगर आज सुबह ऐसी खबर आई कि घर वालो के होश उड़ गए जिसे कल खो दिया समझकर रो रहे थे उसके सही सलामत मिलने की खबर से सभी के चेहरे खिल उठे है।

विनय अग्रवाल

बताया जा रहा है कि लापता हुए व्यापारी विनय अग्रवाल ओडिसा के भुनेश्वर में है कल उसने अपने रिश्तेदार से बात की जिसके बाद उसका काल ट्रेस कर पुलिस ने उसका पता लगाया है लापता व्यापारी के सलामती की ख़बर से परिवार वालो को राहत मिली तो वही पुलिस के लिए सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर व्यापारी विनय अग्रवाल ने ऐसा क्यों किया फिलहाल व्यापारी को वापस घर लाने के इंतेज़ाम किया जा रहा है जिसके बाद इस मामले का खुलासा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button