छत्तीसगढ़

कोल खदानों के लिए जमीन देने वाले किसान व ग्रामीणों ने लगाई हाईकोर्ट से गुहार….

Advertisement

(दिलीप जगवानी के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – भू विस्थापित किसान ग्रामीण हजारों की संख्या में पदयात्रा कर बिलासपुर पहुंचे.कोरबा जिले मे एसईसीएल की कोयला खदानों के लिए खेत मकानों से बेदखल हुए प्रभावित लोग 60 सालों से मुआवजा रोजगार और पुनर्वास की मांग कर रहे. एसईसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद सभी उच्च न्यायालय रवाना हुए.

Advertisement
Advertisement

सोमवार सुबह करीब 1 किलोमीटर लंबी रैली का बिलासपुर प्रवेश हुआ कोल इंडिया और एसईसीएल प्रबंधन से नाराज भू विस्थापित किसान न्याय की आशा लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन देने पहुंचे . इससे पहले सीपत मुख्य मार्ग से सभी एसईसीएल मुख्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की महिला पुरुष किसान ग्रामीणों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि मुख्यालय के सामने सभी सड़क में बैठे थे.

Advertisement

भू विस्थापित किसान न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे सपुरन कुलदीप ने बताया 60 साल से कोरबा जिले में कॉल उत्खनन के नाम पर दोहन किया जा रहा है लोग भुखमरी बेरोजगारी के खिलाफ लड़ रहे हैं कोल खदानों के कारण करीब 65 गांव के हजारों लोग प्रभावित हैं.

Advertisement

मिनी रत्न का दर्जा प्राप्त एसईसीएल खनिज संपदा के लिए लोगों के जीवन की परवाह नहीं करता है, वर्षों पुरानी उनकी मांगों में प्रभावित हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार शिक्षा रहने के लिए सर्व सुविधा युक्त मकान खेती के लिए जमीन शामिल है.

आयोजकों ने कहा गेवरा से बिलासपुर पद यात्रा का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट से न्याय की मांग करना हैं इसके लिए 10 बिंदुओं का मांग पत्र स्वीकार करने का माननीय मुख्य न्यायमूर्ति से प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया है.

वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत किसान केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के बीच उलझे है. जिससे भू विस्थापित और खदानों से प्रभावित परिवार कोल इन्डिया और एसईसीएल की मनमानी से त्रस्त है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button