बिलासपुर

डॉक्टर के. के. साव ने कहा… सरासर झूठ बोल रहा है, किडनी निकालने की शिकायत करने वाला..!!

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर शहर के सम्मानित, प्रतिष्ठित चिकित्सक और काबिल सर्जन डॉ के. के., के खिलाफ किडनी निकालने की शिकायत करने वाला व्यक्ति सरासर झूठ बोल रहा है। यह बात डॉक्टर के के सामने लोकस्वर e के साथ एक बातचीत में कही। उनके मुताबिक सन 2011 में शिकायतकर्ता जुनेद के बाएं यूरेटर में पथरी का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद 2018 में या ने पूरे 7 साल बाद शिकायतकर्ता जुनैद डॉक्टर के के साहब के खिलाफ किडनी निकालने की सरासर झूठी शिकायत कर रहा है। जबकि शिकायतकर्ता जुनैद ने सन 2018 में कलेक्टर का जनदर्शन में जो शिकायत की है। उस शिकायत में वह खुद लिख रहे हैं कि रायपुर की डॉक्टर शुभा दुबे से उन्होंने जांच कराई थी जिस पर डॉक्टर शुभा दुबे ने बताया था कि जुनेद की बांई किडनी में टीबी हो गया है। इसके बाद उन्होंने सिम्स में बिलासपुर में ऑपरेशन कराया जिसमें प्रदीप सोनी ने बताया कि उसका गुर्दा हथौड़ी से चिपक गया है। इसका मतलब साफ है कि शिकायतकर्ता को इस बात की पूरी जानकारी थी कि उसका गुर्दा नहीं निकाला गया है। इसके बावजूद उसने कलेक्टर के जनदर्शन में सरासर झूठी शिकायत की। बिलासपुर शहर में डॉ के के साव को लगभग पूरा चिकित्सा जगत और शहर के लोग एक प्रतिष्ठित सर्जन के रूप में बीते कई दशकों से जानते हैं। इसके बावजूद शिकायतकर्ता जुनैद के द्वारा उनके खिलाफ झूठी शिकायत करना और फिर इस तरह व्यवहार अपमानजनक बर्ताव और मारपीट करना सरासर गलत है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button