देश

आखिरी चरण में डिंपल की सबसे अधिक डिमांड, सपा ने झोंकी ताकत….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – डिंपल सपा के स्टार प्रचारकों में टॉप पर रही हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरणों में वो प्रचार के लिए नहीं निकलीं। पूर्व सांसद डिंपल यादव सीधे पांचवें चरण में चुनावी मैदान में नजर आईं। शुरुआत प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर में जया बच्चन के साथ सभाएं करके कीं। फिर छठवें चरण के लिए मडियाहू, मेहनगर, मछलीशहर, छानवे, ओराई की महिला प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करके की।

Advertisement
Advertisement


अब पूर्वांचल में सांतवें चरण की 6 सीटों पर प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों की डिमांड आ रही है। प्रत्याशी कह रहे हैं रहे हैं कि इन सीटों पर डिंपल अगर एक बार आकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर दें तो उनकी जीत निश्चित हो जाएगी।

Advertisement


यूपी चुनाव में पांचवे चरण से सपा-भाजपा में मुकाबला और कड़ा हुआ। अब आखिरी चरण के लिए दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। सपा ने अति पिछड़ी जातियों पर खास फोकस करने की रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रचार के लिए पांचवें चरण से ही मैदान में उतार दिया है। अखिलेश ने डिंपल को हेलीकॉप्टर मुहैया कराया, ताकि वे डिमांड वाली सभी सीटों पर समय रहते प्रचार कर सकें। आखिरी चरण की महिला प्रत्याशी वाली सीटों पर चुनाव जीतने के लिए डिंपल यादव की मौजूदगी सबसे ज्यादा अहम मानी जा रही है।

Advertisement


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के शुरूआती चरणों में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे। वहां इन चरणों में जयंत चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य, ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव को आगे रखकर प्रचार कराया गया। करहल, मैनपुरी और इटावा में मुलायम सिंह यादव से भी सभाएं कराई गई। अब आखिरी के चरणों में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां जयंत का प्रभाव कम है। स्वामी प्रसाद मौर्य और ओपी राजभर अपने प्रभाव वाली सीटों पर प्रचार में लगे हैं। वहीं शिवपाल यादव भी कब क्या कह जाएं अखिलेश इसका भरोसा नहीं कर रहे।लिहाजा अखिलेश को पूर्वांचल की तमाम सीटों पर सपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए डिंपल को मैदान में उतारना ही पड़ा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button