देश

पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले, एक मस्जिद को गेरुआ रंग से रंगने पर विवाद

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : वाराणसी, बनारस, काशी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है। विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को गेरुआ रंग से रंगा जा रहा है। इसी के चलते एक मस्जिद का रंग दे गेरुआ कर दिया गया है जिसको लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी है। मुस्लिम समाज ने वाराणसी विकास प्राधिकरण तानाशाही करने का आरोप लगाया है।।वाराणसी विकास प्राधिकरण जहां एकरूपता लाने का दावा कर रहा है। वही लोगों का आरोप है कि उनसे पूछे बगैर ही इमारतों को रंग दिया जा रहा है। ओला नाला बुलानाला इलाके में सड़क किनारे एक काफी पुरानी मस्जिद है जिसे बुलानाला मस्जिद कहते हैं इसका रंग सफेद था आरोप है कि प्राधिकरण ने सफेद रंग पर हल्का गेरुआ रंग रातों-रात पेंट करा दिया इससे मस्जिद से जुड़े लोगों में काफी रोष है और वह इसे मनमाना तथा तानाशाही पूर्ण रवैया बता रहे हैं। आरोप है कि बगैर पूछे ही मस्जिद का रंग बदल दिया गया। वही अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी सैयद मोहम्मद यासीन ने भी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि रातोंरात मस्जिद का रंग बदल दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत रंग बदला गया है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों तक बात पहुंचा दी गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वापस मस्जिद का रंग सफेद करा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मस्जिद को जब रंगा गया तो गुरुद्वारा को क्यो छोड़ा गया? उन्होंने बताया कि इस इलाके में उनके और भी धार्मिक स्थल हैं. अगर ऐसी हरकत वहां भी होती तो काफी भयावह स्थिति पैदा हो जाती, क्योंकि मुसलमानों में काफी रोष है. उन्होंने बताया कि उनके मस्जिदों का रंग ज्यादातर सफेद और हरा होता है और बुलानाला मस्जिद भी इसी रंग में थी, लेकिन फिर इसको जोगिया रंग से मिलते-जुलते रंग से रंग दिया गया.

Advertisement


इलाके के एक दुकानदार धीरज अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान को भी मनमाने ढंग से रंग दिया गया. प्रदेश की हालत वैसी ही है जैसे जिसकी लाठी उसकी भैंस. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जानबूझकर बनारस के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है और एक वर्ग को उद्वेलित किया जा रहा है. क्योंकि मस्जिद पर भी रंग रोगन कर दिया गया. उन्होंने आगे पूछा कि क्या भाजपा वाले विश्वनाथ कॉरिडोर को भी इसी रंग में रंग देंगे? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाली सरकार अपने मुताबिक हरा और नीला रंग करा देंगी. तब अभी के सरकार में बैठे लोग सड़क पर उतर जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button