बिलासपुर

केंद्र सरकार की नाकामियों और बेहिसाब बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा दूसरे दिन अरपापार के कई वार्डों तक गई, मंगलवार को भी अरपापार के क्षेत्रों में होगी पदयात्रा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : अरपापार के कई वालों से होते हुएबिलासपुर। शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 नवम्बर को ब्लाक कांग्रेस क्रमांक 3 के अध्यक्ष श्री विनोद साहू के नेतृत्व में एवं संयोजन समिति के सदस्य राकेश शर्मा ,महेश दुबे ,समीर अहमद और अशोक शुक्ल के दिशा निर्देशो पर खूबचन्द बघेल चौक( नूतन चौक ) सरकंडा से ” जन जागरण अभियान पदयात्रा ” के दूसरे दिन की शुरुआत हुई।पदयात्रा वार्ड नम्बर 63,65 और 57 से निकली। यह पदयात्रा खूब चन्द बघेल चौक से प्रारम्भ होकर इंदिरा विहार, चन्द्र मौली मंदिर, सत बिहनिया मंदिर ,चौबे कालोनी ,सीपत मुख्य मार्ग होते हुए अशोक नगर चौकपहुंचकर सभा के पश्चात समाप्त हुई। इस सभा में शहर अश्य्क्ष विजय पांडेय ने कहा कि जनजागरणअभियान पदयात्रा दो उद्देश्यों को लेकर निकाली जा रही है। ,पहला छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धियों और केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल की विफलताओं ,महंगाई ,नोट बंदी,जीएसटी तीन काले कृषि कानून , बेरोजगारी, चीन द्वारा लगातार भारतीय सीमाओं में घुसपैठ, को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ,मुख्यमन्त्री श्री भपेश बघेल,छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पीएल पुनिया,प्रभारी डॉ चन्दन यादव , प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का के निर्देश पर पदयात्रा निकाली जा रही है।, विजय पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की जेब मे डाका डाल रही है ,और मुनाफाजीवी बन गई ,नरेंद्र मोदी जनता के साथ धोखा कर रही है , जनता की वोट से प्रधानमंत्री बना है पर काम दो उद्योग पति के लिए कर रहा है ,क्रूड ऑयल की कीमत आज भी अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक नही , केंद्र सरकार चाहे तो पड़ोसी देशों की तरह भारत मे पेट्रोल -डीजल की कीमत 60/ 50 रुपये लीटर बेचा जा सकता है किंतु केंद्र सरकार छद्म महंगाई बनाकर जनता को लूट रही है , केंद्र सरकार विकास के नाम पर पेट्रोल -डीजल की कीमतें बढ़ा रही है और देश की संपत्ति भी बेच रही है ये कैसा विकास है? और पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, बेलतरा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू,पूर्व सांसद इंग्रिड मेकलाउड,ज़िला जन-जागरण अभियान के संयोजक राकेश शर्मा, महेश दुबे, समीर अहमद ( बबला),ब्लाक प्रभारी अशोक शुक्ला, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक 03 अध्यक्ष विनोद साहू,नसीम खान,फिरोज कुरैशी शेखर मुदलियार,,ज़फ़र अली पूर्णानन्द चन्द्रा पार्षद, महेंद्र नेताम पार्षद,राजकुमार यादव,सिद्धांशु मिश्रा, सीमा पांडेय,आशीष अवस्थी,तजम्मुल हक,प्रदीप पांडेय,राज कुमार यादव,रामशंकर बघेल, अजय यादव,शहज़ादी कुरैशी, राम प्रसाद साहू, शैलेन्द्र जायसवाल,रामदुलारे रजक, आदेश पांडेय,,सूर्यकांत तिवारी,देवेंद्र मिश्रा,मुकेश धनगाय,दीपक रायचुरे, ,सूर्य कांत साहू,अजय साहू,तरु तिवारी,पुष्पेंद्र मिश्रा ,भरत जुर्यनी ,सैय्यद निहाल,अजय काले,अफ़रोज़ खान,बद्री यादव, मोहन जायसवाल,गजेंद्र श्रीवास्तव,अनुराग शर्मा,राजेन्द्र वर्मा,कमल डूसेजा,शुभ लक्ष्मी, शिव पांडेय,सन्तोष दुबे,जितेंद्र कुमार,लखन लाल,माधव ओत्तालवार,अनिकेत सिंह,पुनाराम कश्यप,तिलक कश्यप,तरुणी सारथी,राकेश सिंह,राकेश हंस,हरमेन्द्र शुक्ला,गौतम पन्त,राजकुमार,पिंकू पांडेय,सावित्री सोनी,सन्ध्या यादव,रजनी आगर, अर्जुन सिंह,बलराम सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, शाहनवाज खान,मोह रेहान,हामान अली,सीताराम निर्मलकर,लक्की यादव,विक्की यादव बलराम यादव,कामरान खान,लक्की शर्मा,राकेश साहू,नीरज साहू,सुदेश दुबे,देवेंद्र राठौर,घनश्याम कश्यप,महेत राम सिंगरौल यूसुफ खानसहित बड़ी संख्या में सेवादल,युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस, एनएसयूआई ,मोर्चा ,विभाग ,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement


ब्लाक 03 के अध्यक्ष विनोद साहू ने आभार व्यक्त किया और 1 नवम्बर की पदयात्रा के संदर्भ में बताया कि 16 नवम्बर को दोपहर 2 बजे अशोक नगर सरकंडा से प्रारम्भ होकर कच्छ गुर्जर, सीपत मुख्यमार्ग,कपिल नगर, गुरुविहार, जबड़ापारा, मेलापारा, रामायण चौक चांटीडीह में समाप्त होगी ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button