विदेश

कोरोना रिटर्न चीन ने विश्वविद्यालयों में बंद की आवाजाही… ऑस्ट्रिया ने लगाई लगाया अनोखा लॉकडाउन, रूस में 24 घंटों में, 1211 लोगों की मौत..!!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : वाशिंगटन। अमेरिका और यूरोप में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए दुनिया के कई देशों ने कदम उठाने शुरू भी कर दिए हैं। चीन में भी संक्रमितों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। महामारी विस्‍फोटक स्‍वरूप ना लेने पाए इसलिए राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के प्रशासन ने कई तरह की पाबंदिया लगाई हैं। इसके साथ ही दुनियाभर में संक्रमितों की संख्‍या 25.32 करोड़ को पार कर गई है जबकि महामारी से 51 लाख से ज्‍यादा लोग महामारी से मारे गए हैं।

Advertisement
Advertisement

आस्‍ट्र‍िया की सरकार ने लगाया अनोखा लाकडाउन

Advertisement

आस्‍ट्रि‍या की सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को एक अनोखा लाकडाउन लगाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह लाकडाउन उन लोगों के खिलाफ लगाया गया है जिन्‍होंने कोविड रोधी वैक्‍सीन नहीं लगवाई है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देश में लगभग 90 लाख लोगों को अब केवल सीमित कारणों से घरों को छोड़ने की इजाजत होगी। टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को केवल खरीदारी करने, टीकाकरण कराने और जरूरी काम के लिए ही यात्रा की इजाजत होगी।

Advertisement

चीन ने विश्‍वविद्यालय में लगाया लाकडाउन

उधर चीन ने उत्तर-पश्चिमी शहर दालियान में संक्रमण बढ़ने के बाद झुआंगे विश्वविद्यालय के 1,500 छात्रों को उनके छात्रवासों और होटलों में सीमित करने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय में संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद रविवार को यह आदेश जारी किया गया। सैकड़ों छात्रों को कुछ समय के लिए होटलों में ठहराया गया है और उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर बारीकी ने नजर रखी जा रही है। ये छात्र अब आनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और अपने कमर

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button