छत्तीसगढ़

कान्यकुब्ज समाज के  परिचय सम्मेलन में शामिल हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय…300 से अधिक युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति एवं महिला प्रकोष्ठ बिलासपुर द्वारा लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में नगर विधायक शैलेष पांडेय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के परिचय सम्मेलन आयोजित होने से समाज को रिश्ते तय करने में आसानी होती हैं।  कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के द्वारा जो परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक-युवतियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हर वक्त यही मन में सवाल रहता है कि सबसे से पहले कहां से शुरूआत करें और हमें इसके लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है।

Advertisement

लेकिन आज हर समाजों द्वारा इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे जिससे समय तो बचता ही है और साथ ही सभी युवक-युवतियों को जानने और पहचानने का मौका भी इन परिचय सम्मेलन के माध्यम से मिल जाता है। इस तरह के आयोजन से समाज में एक नई विचारधारा का प्रवाह होगा।

Advertisement

गौरतलब है कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवक तथा युवतियों ने अपना-अपना परिचय पंजीकरण कराया है।

कार्यक्रम में संरक्षक राम प्रसाद शुक्ला, अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, सचिव मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, मनोज तिवारी, राजेश शुक्ला, संजीव अवस्थी, सचिव शैलेश बाजपेयी, संदीप बाजपाई, कृष्ण मोहन पांडेय, दिव्य प्रकाश दुबे, सह कोषाध्यक्ष विद्याधर बाजपाई, प्रचार मंत्री अशोक त्रिवेदी, सीएमडी कॉलेज चेयरमैन संजय दुबे, राहुल वाजपेयी, पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडेय, सी वी रमन विश्वविद्यालय कुलसचिव गौरव शुक्ला, कार्यकारिणी शिवा मिश्रा, चंद्र प्रदीप बाजपाई, रितेश शुक्ला, विनय दीक्षित, अनिल तिवारी, आशीष शुक्ला, नीरज राजा अवस्थी, स्वप्निल शुक्ला, लक्ष्मीकांत अवस्थी, अभिषेक मिश्रा, विजय रंजन दीक्षित, शिव प्रसाद वाजपेयी, राजकुमार तिवारी, योगेश तिवारी, विमलेश बाजपेयी, अशोक बाजपाई, अशोक मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ आरती पांडे, पार्षद स्वर्णा शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष उषाकिरण बाजपाई सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button