देश

बीजेपी ने वहां लिया बड़ा फैसला…किसी भी पदाधिकारी के फैमिली मेंबर को नहीं देगी टिकट

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी है, जो जनता के बीच में नहीं जाती, इसलिए चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार है, उसके बाद बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कोर्ट का फैसला मंजूर होगा.

Advertisement
Advertisement

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. पार्टी मेरिट के आधार पर प्रत्याशी का चुनाव होगा. परिवारवाद के खिलाफ पार्टी लंबे समय से रही है. किसी भी पदाधिकारी के परिवार के सदस्य को पार्टी टिकट नहीं देगी, पार्टी हर तबके को मौका देगी और इसके लिए तैयारी पहले से ही चल रही है.

Advertisement

अपर्णा यादव के लखनऊ महापौर के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वह लगातार पार्टी से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं. पार्टी को जहां भी जरूरत होगी, वैसा निर्णय लिया जाएगा. हमारे यहां हर व्यक्ति अपनी बात रखने को स्वतंत्र है.

Advertisement

वहीं, धर्म सिंह सैनी की जॉइनिंग न हो पाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में परिस्थितियां बदलती रहती हैं. पार्टी में आने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. समय आने पर यह चीजें भी हो जाएंगी. पार्टी की विचारधारा के साथ चलने के लिए सबका स्वागत है.

‘जो आए उसका स्वागत’

इसके अलावा छोटे दलों के सपा में शामिल होने को लेकर चौधरी ने कहा कि गठबंधन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करता है. बीजेपी के रास्ते सबके लिए खुले हैं. पार्टी गठबंधन में सबको साथ लेकर चलती है, जो आए उसका स्वागत है.

इसी के साथ खतौली और मैनपुरी की हार पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने समीक्षा की है. हम निकाय चुनाव में पूरी ताकत से अपनी गलतियों को सुधारेंगे. शिवपाल सिंह यादव पहले से ही सपा में रहे हैं तो उनको लेकर भारतीय जनता पार्टी को कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button