देश

मंत्री पर 40% कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाला ठेकेदार..लाज के कमरे में मृत मिला..दर्ज हुआ मामला

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक के पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि केएस ईश्वरप्पा पर एक ठेके के लिए 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाला ठेकेदार मंगलवार सुबह उडुपी के एक लॉज में मृत मिला था. इसके बाद से उनपर कार्रवाई की मांग उठ रही थी. ठेकेदार ने अपने सुसाइड नोट में केएस ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. 

Advertisement
Advertisement

ईश्वरप्पा के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का उडुपी थाने में मामला दर्ज हुआ है.  पीड़ित के परिवार ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस घटना में ईश्वरप्पा के दो सहयोगियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस के अनुसार, बेलगावी जिले के संतोष के पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला था. उन्होंने बताया कि उसके दोस्त उसके बगल के कमरे में ठहरे हुए थे. खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो लेकिन मंत्री ईश्वर अप्पा ने 4 करोड रुपए के भुगतान के मामले में उनसे 40% कमीशन की मांग की थी। कर्नाटक के पंचायत मंत्री के एस ईश्वर अप्पा ने न केवल इस आरोप को खारिज किया था बल्कि आरोप लगाने वाले संतोष के पाटिल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button