देश

भारत ने रचा इतिहास,कोरोना टीकाकरण की संख्या, 100 करोड़ से हुई पार…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर देशभर में टीकाकरण अभियान जोरशोर से जारी है। देशभर में कोविड-19 वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा आज सौ करोड़ को पार कर गया है। आज सुबह यह 100 करोड़ के लक्ष्य से महज चंद कदम दूर था। जिसे आज आसानी से पूरा करते हुए भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को पार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में वैक्‍सीनेशन की शुरुआत इसी साल 16 जनवरी से चरण बद्ध तरीके से हुई थी। पहले चरण में जहां स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन लगाई गई, वहीं बाद में इसे विस्‍तार देते हुए अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार शाम तक देशभर में आज सुबह तक वैक्‍सीन की 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 डोज दी जा चुकी थी। ऐसे में भारत ने कोविड वैक्‍सीनेशन के 100 करोड़ के लक्ष्‍य को आसानी से पूरा कर लिया।।

Advertisement

29 करोड़ लोगों को वैक्‍सीन की डबल डोज

Advertisement

इस लक्ष्‍य तक पहुंचते ही भारत दुनिया में सर्वाधिक वैक्‍सीनेशन वाला एकमात्र देश बन गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, उनमें लगभग 29 करोड़ ऐसे लोग हैं, जिन्‍हें वैक्‍सीन की दोनों खुराक लग चुकी है। सरकार ने इस साल के आखिर तक देश की पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। देशभर में इस वक्‍त 67 हजार से भी अधिक केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण चल रहा है। राज्‍यों के पास 10 करोड़ से अधिक डोज का भंडारण भी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button