बिलासपुर

भेड़ चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार…..चोरों से एसयूवी वाहन और नगद बरामद

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – हिर्री के पेंड्रीडीह में हुए भेड़ चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस भेड़ तो बरामद नहीं कर सकी पर बेची गई, 10,000 नगद रकम और कार बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धारा के तहत कार्यवाही की है।

Advertisement

चोरी के अनेकों मामले आपने देखा और सुना होगा मगर जानवरों की चोरी मामले में भी चोर पीछे नहीं है। भेड़ चोरी के एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है। पेंड्रीडीह का रहने वाला प्रार्थी दिलीप कुमार पाल भेड़ बकरी पालन का काम करता है। रोजाना की तरह भेड़ बकरियों को अपनी बाड़ी में बांधकर सोने चला गया। सुबह जब भेड़ो को चराने गया तो देखा कि 15 नग भेड़ नहीं थे। जिसकी अनुमानित कीमत ₹60000 बताई गई है।

Advertisement
Advertisement

प्रार्थी ने इसकी शिकायत हिर्री पुलिस से की थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी तभी मूखबीर से सूचना मिली कि इस मामले में साबिर खान चिल्हाटी और मनीष पटेल तालापारा का हाथ हो सकता है। भेड़ चोरी मामले में उनसे कड़ी पूछताछ की गई तो दोनों ही आरोपी टूट गए और चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपियों के कब्जे से एक्सयूवी कार सीजी 10 एन 7266 और ₹10000 नगद भी बरामद किया है।

Advertisement

बहरहाल हिर्री पुलिस आरोपी साबिर खान और मनीष पटेल से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश सरगर्मी से कर रही है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button